भागलपुर : गोपालपुर में रेलवे ओवर ब्रिज जोड़े जाने के दौरान मध्य शहर की बिजली बंद रहेगी. एहतियात के तौर पर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र सहित सबौर ग्रमीण व लोदीपुर फीडर को बंद रखने का फैसला लिया है. सुबह 8.30 बजे से चार घंटे तक लाइन बंद रहेगी. सिविल सर्जन विद्युत […]
भागलपुर : गोपालपुर में रेलवे ओवर ब्रिज जोड़े जाने के दौरान मध्य शहर की बिजली बंद रहेगी. एहतियात के तौर पर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र सहित सबौर ग्रमीण व लोदीपुर फीडर को बंद रखने का फैसला लिया है. सुबह 8.30 बजे से चार घंटे तक लाइन बंद रहेगी.
सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के बंद रहने से टीटीसी विद्युत उपकेंद्र भी बंद रह जायेगा. दरअसल, दोनों विद्युत उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने अपने दो साल के कार्यकाल में उक्त दोनों विद्युत उपकेंद्र की लाइन काे एक-दूसरे से अलग नहीं कर सकी है. इस वजह से बिना कोई कारण के टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के तीन फीडर खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार इलाके की बिजली गुल रहेगी.
इस तरह से शटडाउन के कारण मुंदीचक, भीखनपुर मसाकचक, पटल बाबू रोड, नया बाज़ार, आदमपुर, हनुमान नगर, कोतवाली, उर्दू बाज़ार, लोदीपुर व सबौर ग्रामीण इलाके की बिजली बाधित रहेगी.उधर बिजली संकट से शहर को निजात नहीं मिल रही है. शनिवार को आधा से अधिक शहर की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक मेंटेनेंस के नाम पर पूरी तरह से कटी रही. पूर्वी शहर सहित सबौर में 33 केवीए लाइन से सटी टहनियों को काटने के लिए बिजली बंद रखी गयी थी.
बरारी विद्युत उपकेंद्र को बंद रखने से सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली बाधित रही. उक्त सभी विद्युत उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित है. बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र के कारण पूर्वी शहर के जीरोमाइल से लेकर आदमपुर चौक सहित सबौर, जिच्छो सरधो, लोदीपुर, बंशी टीकर, चंदेरी, मिरजापुर, इंजीनियरिंग कॉलेज, फतेहपुर आदि इलाके में बिजली बाधित रही.
साढ़े पांच घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक
गोपालपुर ओवर ब्रिज को तोड़ने के लिए रेलवे के कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है. इस कारण भागलपुर और सबौर के बीच सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक कोई भी ट्रेन नहीं गुजरेगी. इस दौरान 53037/38 साहेबगंज-भगलपुर धुलियान पैसेंजर रद्द रहेगी. रामपुर हाट गया पैसेंजर रामपुरहाट से अपने नर्धिारित समय से चार घंटे विलंब से खुलेगी.