17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं साइंस में भागलपुर की श्रुति स्टेट टॉपर

भागलपुर/पटना: काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ-10वीं ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी-12वीं) के रिजल्ट एक साथ शुक्रवार को घोषित कर दिये गये. आइसीएसइ 10वीं में सेंट जेिवयर्स हाइस्कूल, पटना के मो तय हन्नान और विशिष्ट प्रियदर्शी स्टेट टॉपर बने हैं. दोनों को 98.4 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं. वहीं 12वीं साइंस में […]

भागलपुर/पटना: काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ-10वीं ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी-12वीं) के रिजल्ट एक साथ शुक्रवार को घोषित कर दिये गये. आइसीएसइ 10वीं में सेंट जेिवयर्स हाइस्कूल, पटना के मो तय हन्नान और विशिष्ट प्रियदर्शी स्टेट टॉपर बने हैं.

दोनों को 98.4 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं. वहीं 12वीं साइंस में माउंट असीसी, भागलपुर कीश्रुति प्रिया ने 97.1 प्रतिशत अंंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनीं. भागलपुर जिले में 12वीं आर्ट्स में कृति प्रिया ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी.10वीं में 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संत जोसफ की मीनाक्षी जिला टॉपर बनी. संत जोसफ के ही आयुष कुमार 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर 12वीं कॉमर्स में जिला टॉपर बने. स्कूलों के प्रबंधन ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामना दी है.

ओवर ऑल रिजल्ट में पिछड़ा बिहार
आइसीएसइ और आइएससी में बिहार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में खराब है. पटना जाेन से 5500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पास परसेंटेज इस बार कम गया है. जहां 2015 में 12वीं का पास परसेंटेज 98.2 फीसदी पर गया था. वहीं, इस बार 96.25 फीसदी ही रहा. 10वीं में इस बार छात्राओं से छात्रों का रिजल्ट अधिक बेहतर रहा. पटना जोन में फर्स्ट पोजिशन पर लड़कों का ही दबदबा रहा. क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात करें, तो दक्षिण क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. 10वीं में 99.68 फीसदी और 12वीं में 99.87 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है. पूर्वी क्षेत्र में बिहार और झारखंड का रिजल्ट सबसे खराब रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार पूर्वी क्षेत्र के रिजल्ट में 2.56 फीसदी का सुधार आया है.
आइसीएसइ पटना जोन के को-ऑिर्डनेटर एफ हसन ने कहा िक इस बार पिछले साल की तुलना में रिजल्ट थोड़ा खराब रहा. 2015 में इससे अच्छा रिजल्ट हुआ था. 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में भी कम रहा. वहीं, 10वीं में इस बार रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर हुआ है.
सेल्फ स्टडी व रिवीजन बहुत जरूरी : विशिष्ट
विशिष्ट ने कहा, आइआइटी में जाना मेरा लक्ष्य है. उसके बाद आइएएस की तैयारी करूंगा. अच्छा मार्क्स लाने के लिए यह जरूरी है कि शुरू से ही मेहनत करें. मैं हमेशा ध्यान देता था. सामान्य रूप से 8-9 घंटा की पढ़ाई और परीक्षा के समय में 12-14 घंटे की पढ़ाई जरूरी है. घरवालों का भी काफी योगदान रहा. स्कूल के शिक्षकों का भी योगदान रहा. मम्मी-पापा की गाइडलाइन भी काम आयी. सबका कंबाइंड एफर्ट रहा. नये छात्रों के लिए मैं बस इतना कहूंगा कि कोचिंग और टूटोरियल से अधिक सेल्फ स्टडी और रिवीजन बहुत जरूरी है.
आगे भी रहेगी टॉपर बनने की कोिशश : हन्नान
हन्नान ने कहा िक इंजीनियरिंग की तैयारी करनी है. फिजिक्स व मैथ मेरा फेवरेट सब्जेक्ट हैं. आइआइटी में एडमिशन लेने का लक्ष्य है. घर वाले भी काफी सहयोग कर रहे हैं. कभी किसी ने कोई दबाव नहीं दिया. पढ़ाई करने के लिए स्वतंत्र कर दिया. अब मेरी जिम्मेदारी है अपने पैरेंट्स की इच्छा को पूरा करूं. आगे भी टॉपर बनने की होड़ जारी रहेगी.
माउंट असीसी की छात्रा है श्रुति प्रिया
साइंस में भागलपुर के माउंट असीसी स्कूल की श्रुति प्रिया 97.1 फीसदी अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं. वहीं,आर्ट्स में सेंट जोसफ कान्वेंट हाइस्कूल, पटना की शिवांगी सिंह को 96.25 फीसदी मार्क्स आया है. कॉमर्स में सेंट जोसफ काॅन्वेंट हाइस्कूल, पटना की शांभवी पटनायक टॉपर बनी हैं. पटनायक को 95.5 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं.
स्कूल की पढ़ाई को बनाएं आधार
श्रुति ने कहा कि हर विषय के लिए दो-तीन किताब खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक ही अच्छी किताब लेकर पढ़ाई करें. क्लास में जो पढ़ाया जाता है, उसे उसी दिन शाॅट आउट कर लें. हर विषय का रिवीजन जरूर करते रहें. परीक्षा के दौरान तनाव नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें