Advertisement
विक्रमशिला पुल: रोजाना एक लाख की थी वसूली
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर टॉल टैक्स के नाम पर रोजाना एक लाख रुपये से ज्यादा की अवैध वसूली की जा रही थी. एक मई से लागू हुई नयी दर के बाद चार दिनों में चार लाख से ज्यादा की अवैध वसूली की जा चुकी थी. पुल पर दोनों तरफ से रोजाना औसतन ढाई हजार […]
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर टॉल टैक्स के नाम पर रोजाना एक लाख रुपये से ज्यादा की अवैध वसूली की जा रही थी. एक मई से लागू हुई नयी दर के बाद चार दिनों में चार लाख से ज्यादा की अवैध वसूली की जा चुकी थी. पुल पर दोनों तरफ से रोजाना औसतन ढाई हजार ट्रक गुजरते हैं. प्रत्येक ट्रक से 120 की जगह 160 रुपये लिए जा रहे थे यानी प्रत्येक ट्रक से 40 रुपये ज्यादा. एेसे में ट्रकों से रोजाना एक लाख की अवैध वसूली की जा रही थी. एक से चार मई तक ट्रकों से चार लाख रुपये की अवैध वसूली की जा चुकी थी. लिस्ट मंगवा रहे हैं.
पुल पर टैक्स के नाम पर ट्रकों से अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार बैरियर के मैनेजर कृष्ण कुमार ठाकुर को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. जेल जाने से पहले तक वह कहता रहा कि उसे जितना टैक्स वसूलने का आदेश मिला था वह उतने ही पैसे ले रहा था. वह बार-बार कहता रहा कि पटना से लिस्ट मंगवाया जा रहा है जिसमें टैक्स की नयी दर और गाड़ियोें की लिस्ट है. पर लिस्ट नहीं आ सकी.
स्टाफ ने कहा, गलती से 160 रुपये छप गया था
ट्रकों से 120 की जगह 160 रुपये वसूलने को लेकर बैरियर के स्टाफ से बात की गयी तो वहां के एक स्टाफ ने कहा कि ट्रकों से 120 रुपये ही लिये जा रहे थे. उसका कहना है कि रसीद पर गलती से 160 रुपये छप गया था. गिरफ्तार हुए मैनेजर ने स्वीकार किया कि ट्रकों से 160 रुपये लिए जा रहे थे. पुलिस के पास इसका सबूत भी है. बैरियर के ही दो स्टाफ ने दो तरह की बातें की. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने कहा कि बैरियर में मिले पैंपलेट और रसीद में ट्रकों का टॉल टैक्स 160 रुपये लिखा हुआ है. उनका कहना है कि बिहार पुल निर्माण विभाग द्वारा तय की गयी नयी टैक्स दर से ज्यादा पैसे लेकर सरकार के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement