भागलपुर : शहर के लोहिया पुल पर मंगलवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे एफसीआइ के एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार राहुल रंजन सिंह की जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. राहुल जगदीशपुर के कोला का रहनेवाला था. मोटरसाइकिल सवार को कुचलने के बाद अनियंत्रित Â बाकी पेज 17 पर
Advertisement
एफसीआइ के ट्रक ने उल्टा पुल पर युवक को कुचला, मौत
भागलपुर : शहर के लोहिया पुल पर मंगलवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे एफसीआइ के एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार राहुल रंजन सिंह की जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. राहुल जगदीशपुर के कोला का रहनेवाला था. मोटरसाइकिल सवार को कुचलने […]
एफसीआइ के ट्रक…
ट्रक ने पुल के नीचे खड़े ऑटो में ठोकर मार दी जिससे ऑटो पर सवार एक बच्ची समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये. एक्सीडेंट के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. प्रशासन के विशेष आदेश पर राहुल के शव का देर रात पोस्टमार्टम कराया गया.
ये हुए घायल : एफसीआइ के अनियंत्रित ट्रक ने पुल के नीचे खड़े ऑटो में ठोकर मार दी. ठोकर से ऑटो पलट गया जिससे उस पर सवार रजौन रहीमडीह निवासी शनिचर पासवान, उसकी पत्नी कारी देवी और उसकी डेढ़ साल की पोती साक्षी घायल हो गये. बरारी निवासी ऑटो चालक मो मोइन के पैर में गंभीर चोट आयी है. सभी घायलों का मायागंज में इलाज चल रहा है.
तो ट्रक को ले जाने की कौन कर रहा था कोशिश
बिना नंबर वाले एफसीआइ के ट्रक ने उल्टा पुल पर सबसे पहले मुंदीचक के साइकिल सवार नरेश कुमार को ठोकर मारी. इसके बाद ट्रक ड्राइवर वहां से भाग निकला. ट्रैफिक जवान ने ट्रक को वहीं रोका और घायल को लेकर मायागंज चला गया. पुलिस के वहां से हटते ही कोई दूसरा ड्राइवर उस ट्रक को वहां से लेकर भागने की कोशिश कर रहा था जिस दौरान उसने मोटरसाइकिल सवार को कुचलते हुए ऑटो में ठोकर मारी.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद एफसीआइ के स्टाफ वहां पहुंचे और ट्रक को वहां से हटाने को कहा. वे यह भी कह रहे थे कि एफसीआइ के ट्रक को पुलिस ने कैसे रोक लिया. पुलिस का कहना है कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई.
बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद ट्रक ने ऑटो में भी मारी ठोकर, चार घायल
एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, चार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
घायलों का मायागंज अस्पताल में किया जा रहा इलाज
मृतक राहुल रंजन सिंह जगदीशपुर का है रहनेवाला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement