मध्य विद्यालय भड़ोखर का मामला
Advertisement
एचएम पर मनमानी का आरोप, स्कूल में ताला जड़ा
मध्य विद्यालय भड़ोखर का मामला सरकारी राशि के गबन का आरोपी है प्रधानाध्यापक जगदीशपुर : सरकारी राशि गबन के आरोपी मध्य विद्यालय भड़ोखर के प्रधानाध्यापक शंकर दास पर मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्रों व अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल में ताला जड़ दिया. छात्र व अभिभावक प्रधानाध्यापक को गिरफ्तारी करने, उन्हें हटा कर दूसरे […]
सरकारी राशि के गबन का आरोपी है प्रधानाध्यापक
जगदीशपुर : सरकारी राशि गबन के आरोपी मध्य विद्यालय भड़ोखर के प्रधानाध्यापक शंकर दास पर मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्रों व अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल में ताला जड़ दिया. छात्र व अभिभावक प्रधानाध्यापक को गिरफ्तारी करने, उन्हें हटा कर दूसरे शिक्षक को प्रधानाध्यापक बनाने, शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने, स्कूल मे शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि मांगें पूरी होने तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक पास के गांव के ही है, इसलिए मनमानी करते हैं. स्कूल में भवन की राशि का गबन कर लिया है जिसके कारण आज तक भवन निर्माण का कार्य अधूरा है. छत की ढलाई भी इस तरह से की गयी है कि वह कई जगहों से फट चुकी है.
इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कमरे की कमी के कारण अर्धनिर्मित भवन में ही बच्चों को बैठाया जाता है. जिस कमरे में बच्चों को बैठाया जाता है उसमें भी ईंट के टुकड़े बिछा दिये गये हैं, जिससे बच्चों को बैठने में भी तकलीफ होती है.
बता दें कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ गबन के मामले में विभाग से प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है. विभाग द्वारा उन्हें प्रधानाध्यापक पद से हटाने और स्कूल के शिक्षक बिंदेश्वरी मंडल को प्रधानाध्यापक बनाने की चिट्ठी भी जारी हो चुकी है. लेकिन शंकर दास बिंदेश्वरी मंडल को चार्ज देने के बजाय स्कूल से ही गायब हो गये.
महीनों से मध्याह्न भोजन भी बंद है. स्कूल में शौचालय की स्थिति जर्जर है. इस कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती है. प्रधानाध्यापक शंकर दास से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका.
कहते हैं बीइओ : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है. उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है. अभी चुनाव का समय है. ऐसे में शिक्षकों का स्कूल में स्थानांतरण मुश्किल है. इस संबंध में बीडीओ से मिल कर कोई समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement