भागलपुर : अजंता सिनेमा बंद हो गया है. रविवार को ही इसमें ताला लटक गया है. हालांकि इसकी पुष्टि प्रशासनिक तौर पर नहीं हो सकी है. बंद होने का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. इस सिनेमा हॉल को लगभग 68 साल हो गया है. अजंता हॉल बंद होने के बाद अब केवल भागलपुर में दीपप्रभा और नाथनगर में जवाहर टॉकीज रह गया है.
मालूम हो कि पहले पिक्चर पैलेस बंद हुआ था. वहां अब अपार्टमेंट और दुकानें बन गयी है. इसके बाद महादेव और शारदा सिनेमा हॉल बंद हुआ. बताया जाता है कि सरकार का बकाया के कारण महादेव और शारदा सिनेमा हॉल बंद हुआ था.
खंजरपुर में गड्ढा कर छोड़ा, नहीं बना रहे नाली