जलापूर्ति. आदमपुर स्थित जनता नल से निकला सप्लाइ वाटर दूषित
Advertisement
नल से कीड़ायुक्त पानी, हंगामा
जलापूर्ति. आदमपुर स्थित जनता नल से निकला सप्लाइ वाटर दूषित जल संकट से जूझ रही शहर की जनता सोमवार को उस समय आक्रोशित हो गयी जब आदमपुर स्थित जनता नल से कीड़ा युक्त पानी निकला. लोगों ने इसकी जानकारी पार्षद को दी. भागलपुर : एक ओर शहर जल संकट से जूझ रहा है, वहीं बरारी […]
जल संकट से जूझ रही शहर की जनता सोमवार को उस समय आक्रोशित हो गयी जब आदमपुर स्थित जनता नल से कीड़ा युक्त पानी निकला. लोगों ने इसकी जानकारी पार्षद को दी.
भागलपुर : एक ओर शहर जल संकट से जूझ रहा है, वहीं बरारी वाटर वर्क्स से सप्लाई होेने वाले पानी में कीड़ा निकलने से लोगों को काफी आक्रोश है. वार्ड 22 के आदमपुर चौक पर सोमवार को जनता नल से दाेपहर 12 बजे से ही पानी में कीड़ा निकलना शुरू हो गया. चौक के पास के चाय दुकानदार ने कीड़ा निकलने की सूचना वार्ड 22 के पार्षद राकेश कुमार दुबे को दी. पार्षद अपने लोगों के साथ दुकान के पास पहुंचे और पानी को देखा.
पानी में कीड़ा निकलने की खबर पर काफी संख्या में वार्ड के लोग चौक पर जमा हो गये. पार्षद सहित अन्य लोगों ने इस बात की जानकारी पहले मेयर को दी और इसकी सूचना पैन इंडिया एजेंसी के प्रोजेट हेड प्रदीप झा और पीआरओ रानी चौबे को दी. मामले की जानकारी मिलते ही प्रेाजेक्ट हेड ने वाटर वर्क्स के मैकनिकल फिल्टर से पानी की सप्लाई बंद करने को कहा और यह भी निर्देश दिया कि जब तक फिल्टर पूरी तरह साफ नहीं हो जाये, आदमपुर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद रखी जाये.
सूचना मिलते ही एजेंसी के दोनों पदाधिकारी माैके पर पहुंच कर कीड़ा युक्त पानी को देखा. पार्षद को प्रोजेक्ट हेड ने बताया कि वाटर वर्क्स में दोनों फिल्टर की सफाई हो रही है. इस कारण पानी बंद रखने को कहा था, लेकिन पानी खोल दिया गया.
ऐसी कोताही बरतने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की बात भी प्रोजेक्ट हेड ने पार्षद से कही. उन्होंने कहा कि पैटरसन फिल्टर को साफ कर दिया गया है उससे पानी की सप्लाई की जा रही है.
पार्षद ने कहा कि शाम को एक घंटे के लिए भी पानी की सप्लाई दूसरे फिल्टर से की जाये. प्रोजेक्टर हेड ने बताया कि फिल्टर की सफाई हो रही है. दो दिन सफाई होने में लगेंगे. दूसरे फिल्टर से इस ओर पानी की सप्लाई की जायेगी.
वार्ड 22 के पार्षद व लोगों ने पैन इंडिया एजेंसी के पदाधिकारी को बुलाया
प्रोजेक्ट मैनेजर ने वाटर वर्क्स से आदमपुर क्षेत्र का पानी कराया बंद
पुराने पाइप को बदलने की जरूरत : अजीत शर्मा
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने वार्ड 22 में जनता नल से कीड़ा निकलने के मामलेे में कहा कि निगम और एजेंसी वाटर वर्क्स पुरानी पाइप बदले. कीड़ा फिल्टर से नहीं, पुराने कटे-फटे पाइप से आ रहा है. एजेंसी को सबसे पहले पुराने पाइप को बदलना चाहिए. अंग्रेज समय के ये पाइप खराब हो चुके हैं.
दिल्ली से मेयर ने प्रोजेक्ट हेड से की बात
दिल्ली में अपनी पत्नी का इलाज करा रहे मेयर दीपक भुवानियां को पार्षद ने मामले की जानकारी दी. इस पर मेयर ने एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड से बात की और कहा कि इस समस्या का निदान जल्द कराया जाये. प्रोजेक्ट हेड ने मेयर को आश्वासन दिया कि इसका निदान तुरंत कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement