नगर निगम. जून से स्टैंड निर्माण का काम हो जायेगा शुरू
Advertisement
शहर के छह स्थानों पर बनेंगे ऑटो स्टैंड
नगर निगम. जून से स्टैंड निर्माण का काम हो जायेगा शुरू शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. इसके तहत शहर में ऑटो स्टैंड निर्माण का निर्णय लिया गया है. शहर के छह प्रमुख ऐसे चौक-चौराहों पर ऑटो स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा, जहां सबसे ज्यादा […]
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. इसके तहत शहर में ऑटो स्टैंड निर्माण का निर्णय लिया गया है. शहर के छह प्रमुख ऐसे चौक-चौराहों पर ऑटो स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा, जहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है.
भागलपुर : शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम शहर के छह स्थानों पर ऑटो स्टैंड का निर्माण करायेगा.
वर्तमान में शहर में ऑटो स्टैंड नहीं रहने के कारण ऑटो चालक चौक-चौराहों और बीच सड़क पर यात्री को बैठाते हैं. ऑटो स्टैंड बन जाने से इन ऑटो चालकों को भी सहूलियत होगी. जिन जगहों पर ऑटो स्टैंड बनेगा वहां की वर्तमान स्थिति क्या है, यह जानने के लिए निगम ने एक निजी एजेंसी को उन स्थानों का सर्वे करने की जिम्मेवारी सौंपी है. एजेंसी को 15 दिनों में सर्वे रिपोर्ट तैयार कर निगम को सौंपना है. सब कुछ ठीक रहा, तो अगले माह से स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया शुरू जायेगी.
इन जगहों पर बनना है ऑटो स्टैंड
जिन छह स्थानों पर ऑटो स्टैंड का निर्माण होना है, उनमें तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, नाथनगर टमटम पड़ाव, बरारी-तिलकामांझी रोड, मायागंज चौक, स्टेशन चौक स्थित निगम की खाली जमीन शामिल है. इस माह के अंत तक निगम स्टैंड बनाने के सभी कार्ययोजना और कागजी प्रक्रिया को पूरा कर लेगा. स्टैंड निर्माण के लिए निगम ने शहर के ऐसे चौराहाें का चयन किया है जहां सबसे अधिक भीड़ लगती है.
नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसी को दिया सर्वे का काम
अगले माह तक बनेगा ऑटो स्टैंड : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो स्टैंड निर्माण काे लेकर काम तेजी से हो रहा है. एक प्राइवेट एजेंसी को सर्वे का काम दिया गया है. 15 दिन में एजेंसी निगम को सर्वे रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट आने के बाद इस पर काम शुरू हो जायेगा. अगले माह तक काम शुरू होने की पूरी उम्मीद है. स्टैंड के लिए संभावित स्थानों का चयन भी कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement