किसी की गिरफ्तारी नहीं, राजकीय रेल पुलिस मामले की कर रही छानबीन
Advertisement
17 बोतल विदेशी शराब बरामद
किसी की गिरफ्तारी नहीं, राजकीय रेल पुलिस मामले की कर रही छानबीन शराब होने की खबर पर हुई थी छापेमारी हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन से हुई बरामदगी भागलपुर : हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन से राजकीय रेल पुलिस ने रविवार देर रात सबौर स्टेशन के नजदीक लगभग 10 बजे शराब की 17 बोतलें बरामद की है. इसमें अंग्रेजी […]
शराब होने की खबर पर हुई थी छापेमारी
हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन से हुई बरामदगी
भागलपुर : हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन से राजकीय रेल पुलिस ने रविवार देर रात सबौर स्टेशन के नजदीक लगभग 10 बजे शराब की 17 बोतलें बरामद की है. इसमें अंग्रेजी शराब की बड़ी 10 बोतल और पांच बियर की बोतल शामिल है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दरअसल, सभी शराब की बोतलें पैसेंजर ट्रेन के सामान्य कोच में लावारिस हालत में रखी हुई थी. जीआरपी छानबीन कर रही है कि सामान्य कोच में थैला में भरी शराब की बोतल कहां से आयी और इसे कौन लेकर आ रहा था.
पहले भी ट्रेनों से शराब की बोतलें बरामद हुई है. जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य बोगी में आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गयी, मगर कोई यह नहीं बता सका कि शराब की बोतल लेकर ट्रेन में कौन चढ़ा था. मालूम हो कि एसआरपी के निर्देश के बाद ट्रेनों में छापेमारी की प्रक्रिया तेज हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement