अपराध. तीन एकड़ जमीन को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से चल रहा था विवाद
Advertisement
जमीन विवाद में किसान की हत्या
अपराध. तीन एकड़ जमीन को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से चल रहा था विवाद बारा चौर के पास बासा पर अपने मूक वधिर भाई बौकू शर्मा के साथ उपेंद्र शर्मा सोये थे. पूरब की तरफ बाहर में छोटा पुत्र लक्ष्मण मचान पर सोया था. रात एक बजे चार-पांच की संख्या में आये अपराधियों […]
बारा चौर के पास बासा पर अपने मूक वधिर भाई बौकू शर्मा के साथ उपेंद्र शर्मा सोये थे. पूरब की तरफ बाहर में छोटा पुत्र लक्ष्मण मचान पर सोया था. रात एक बजे चार-पांच की संख्या में आये अपराधियों ने सोये अवस्था में मच्छरदानी के बाहर से ही दो गोली मारी, जो उपेंद्र के बाएं जांघ में लगी.
नारायणपुर : नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल के किसान उपेंद्र शर्मा की रविवार की देर रात एक बजे गांव के ही अपराधिक तत्वों ने जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. उपेंद्र शर्मा का 2007 से ही तीन एकड़ जमीन को लेकर गांव के ही परमानंद शर्मा से विवाद चल रहा था.
उपेंद्र बारा चौर के पास बासा पर अपने मूक वधिर भाई बौकू शर्मा के साथ सोया था. पूरब की तरफ बाहर में छोटा पुत्र लक्ष्मण मचान पर सोया था. रात एक बजे चार-पांच की संख्या में आये अपराधियों ने सोये अवस्था में मच्छरदानी के बाहर से ही दो गोली मारी, जो उपेंद्र के बाए जांघ में लगी. गोली लगने के बाद उपेंद्र पुत्र लक्ष्मण को चिल्ला कर बोले दौड़ रे जगदंबा गोली मारी दैलकोय.
जब तक पुत्र उठकर आता तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर बांध की ओर भाग गये. पुत्र लक्ष्मण ने अपने चाचा व भवानीपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम ने घटनास्थल से इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी भेजा. अत्यधिक रक्तस्राव से रास्ते में उपेंद्र की मौत हो गयी. गनौल की गीता मिश्र के परिवार से उपेंद्र तीन एकड़ जमीन खरीदी थी.
गांव के ही परमानंद शर्मा भी उन्हीं के परिवार से जमीन की खरीद की. कुछ अंश को लेकर मामला न्यायालय पहुंचा. कोर्ट ने उपेंद्र के पक्ष में पूर्व में ही फैसला दिया था. उपेंद्र की पत्नी मनषा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो रही है, जिसे आसपास की महिला पानी का छींटे मार होश में ला रही थी. उपेंद्र को तीन पुत्र व एक पुत्री है. दो पुत्र व पुत्री की शादी हो चुकी थी. बड़ा पुत्र राजेश मद्रास में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. दूसरा पुत्र रामा गांव में घर पर था. तीसरा पुत्र लक्ष्मण पिता के साथ बासा पर सोया था.
पुत्री अन्नू ससुराल में थी. घटना की सूचना मिलते ही बड़ा पुत्र राजेश मद्रास से चल दिया है. पुत्री अन्नू दामाद के साथ आशाटोल पहुंच गयी थी. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया उपेंद्र के छोटे पुत्र लक्ष्मण के फर्द बयान पर गांव के ही परमानंद शर्मा, जगदंब शर्मा, प्रकाश शर्मा, शंकर शर्मा, मिथिलेश शर्मा, निरंजन शर्मा के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देर रात भवानीपुर पुलिस ने परमानंद शर्मा व मिथिलेश शर्मा को हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement