10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में डूबे चारों लोगों की लाश बरामद

नाथनगर थाने में यूडी केस दर्ज शोक में डूबा गौरीपुर का वार्ड नंबर छह का कुंवर टोला बिहपुर : गंगा स्नान के दौरान शनिवार को डूबे प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर छह कुंवर टोला के चारों लोगों का शव गंगा नदी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने रविवार को सभी शवों […]

नाथनगर थाने में यूडी केस दर्ज

शोक में डूबा गौरीपुर का वार्ड नंबर छह का कुंवर टोला
बिहपुर : गंगा स्नान के दौरान शनिवार को डूबे प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर छह कुंवर टोला के चारों लोगों का शव गंगा नदी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने रविवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया. चारों शवों का रविवार को बरारी गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
राखी की कसम निभाने में गौरीपुर के तीन भाइयों की गयी जान. सनातन धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई अपने बहनों के हाथ से राखी अपनी कलाई पर बंधवाते हैं और भाई राखी के बदले अपने बहनों की सदा रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. शनिवार को मोहनपुर घाट पर गंगा स्नान के दौरान कुल चार लोगों की मौत हो गयी, जिसमें तीन भाई व एक बहन शामिल हैं. गंगा स्नान के दौरान गंगा की धारा में डूबते अपनी बहन को बचाने में एक-एक कर तीनों भाई अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगा की उफनती धारा में कूद गये. तीनों अपनी बहन को बचाने की पूरी कोशिश की,
लेकिन तीन भाइयों के साथ बहन गंगा नदी के गर्भ में समा गये. उक्त बातें हादसे में बच निकली अभिलाषा देवी ने नाथनगर थाने में दर्ज कराये यूडी केस में कहा. अभिलाषा ने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह वह अपने पति गोपाल आनंद(28),देवर सुमन कुमार (19), ननद शबनम कुमारी (15) व पड़ोसी रोशन कुमार चौधरी (20) गंगा स्नान करने मोहनपुर घाट गये. सुबह करीब 5:45 बजे मेरी ननद शबनम स्नान के दौरान पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने मेरे पति, देवर व पड़ोसी गये. बचाने के प्रयास में गंगा की तेज धारा में चारों डूबने लगे. सभी को डूबते देख चिल्लाना शुरू किया. जब तक में लोग बचाने आते तब तक गंगा के गहरे पानी में वे लोग समा चुके थे.
स्थानीय लोगों व गोताखोरों के अथक प्रयास से चारों शवों को गंगा की धारा से खोज निकाला गया. हादसे में गौरीपुर के स्व जयजय चौधरी के पुत्र रोशन कुमार चौधरी की भी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रोशन टोले में होने वाले आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता था. इस हादसे में गौरीपुर के मनोज कुंवर के दोनों बेटे असमय काल के गाल में समा गये. मनोज कुंवर के दोनों पुत्र गोपाल आनंद, सुमन कुमार की इस हादसे में मौत हो गयी.
दोनों जवान बेटों की मौत से मनोज कुंवर के मुंह से अावाज नहीं निकल रही. उनके आंखों से बह रहे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गोपाल शादीशुदा था,जबकि छोटा सुमन अविवाहित व एनसीसी का कैडेट था. पत्नी अभिलाषा देवी की हंसती खेलती दुनिया एक झटके में वीरान हो गयी. पति के शव से लिपट कर अभिलाषा के विलाप देख एक बार तो पत्थर का कलेजा भी फट जाये. पड़ोस की महिलाएं उसे चुप कराते-कराते खुद भी रोने लगती थी. मृत गोपाल को दो वर्ष का एक पुत्र कृष्णा है. शबनम कुमारी गौरीपुर वार्ड नंबर छह कुंवर टोला के रामजीवन कुंवर की इकलौती पुत्री थी. घर में सबकी दुलारी शबनम पढ़ाई में काफी होशियार थी. शबनम ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें