Advertisement
नगर निगम में जलसंकट नहीं
निगम. जलापूर्ति को ले बैठक में नगर आयुक्त ने सचिव से कहा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आने का असर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री 26 अप्रैल को शराबबंदी कार्यक्रम में भाग लेने भागलपुर आये थे. उनके साथ कई विभागों के पदाधिकारी के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य […]
निगम. जलापूर्ति को ले बैठक में नगर आयुक्त ने सचिव से कहा
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आने का असर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री 26 अप्रैल को शराबबंदी कार्यक्रम में भाग लेने भागलपुर आये थे. उनके साथ कई विभागों के पदाधिकारी के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद भी आये थे. इसके बाद नगर निकायों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. यहां की बिगड़ी व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी करते हुए इन्हें सुधारने का निर्देश शुक्रवार को जारी किया.
संजीव
भागलपुर: भागलपुर नगर निगम के आयुक्त ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को बैठक में कहा कि भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जलसंकट की समस्या नहीं है. आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध टैंकरों से जलापूर्ति करायी जाती है. सचिव ने नगर निगम क्षेत्र के मारवाड़ी पाठशाला व नाथनगर में स्थित दो ट्यूबवेल खराब हैं, जिसे इसी सप्ताह में चालू करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत 15, 20 व 25 एचपी के मोटर व अन्य आवश्यक स्पेयर पार्ट्स स्टॉक में हमेशा रखें .
खराब ट्यूबवेल की सूची, उनकी मरम्मत की संभावित तिथि व टैंकर व्यवस्था का विवरण वेबसाइट पर डालने का निर्देश दिया है. सचिव ने खराब चापाकलों की मरम्मत करने के लिए टीम बनाने और युद्धस्तर पर काम शुरू करने कहा है. प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि पैन इंडिया जलापूर्ति व्यवस्था से संबंधित साप्ताहिक रिपोर्ट जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को सौंपे. प्रधान सचिव ने कहा है कि उनके निरीक्षण के दौरान बरारी वाटर वर्क्स गंदगी से पटा था. तालाब की सफाई भी नियमित नहीं करायी जाती. यथाशीघ्र इस परिसर व तालाब की सफाई करें.
कहलगांव : जलापूर्ति से संबंधित तैयार होगा डीपीआर, कहलगांव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रधान सचिव से कहा कि पीएचइडी के ट्यूबवेल चालू अवस्था में हैं और खराब चापाकलों की मरम्मत करायी जा रही है. बुडको के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2011 में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बाढ़ में बह गया. इस पर डीपीआर बनाने और कार्य करने के लिए आपसी सामंजस्य स्थापित करने का निर्देश दिया.
नवगछिया : ठीक नहीं करते हैंड पंप तो करें हैंड ओवर, नवगछिया नगर पंचायत की जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पीएचइडी द्वारा लगाये गये हैंड पंप खराब होने पर पीएचइडी द्वारा ठीक नहीं कराया जाता, जबकि हैंड पंप खराब स्थिति में है. इस पर पीएचइडी के अभियंता से जानकारी मांगी. अभियंता ने कहा कि मरम्मत के नाम पर पीएचइडी को आवंटन नहीं आता है. सचिव ने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर नगर निकाय व पीएचइडी के पदाधिकारी संयुक्त रूप से हैंड पंपों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद हैंड ओवर व टैक ओवर की प्रक्रिया पूरी कर खराब पड़े हैंड पंप को ठीक कराया जाये.
सुलतानगंज : दो घाटों पर लगेंगे सबमर्सिबल बोरिंग
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति की समीखा के बाद जहाज घाट व सीढ़ी घाट पर दो सबमर्सिबल बोरिंग कराने का निर्देश दिया गया. अध्यक्ष दयावती देवी न मामला उठाया था कि इन दोनों घाटों पर श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु जल उठाते हैं. यहां पीने का पानी और पथ की समस्या है. घाटों पर अवस्थित बोरिंग को पीएचइडी द्वारा नगर परिषद को सौंपने (हैंड ओवर) कहा. साथ ही न सिर्फ श्रावणी मेला के दौरान, बल्कि सालों भर चलाने के कदम उठाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement