चिंता. उपभोक्ता फोरम के पीछे िवस्फोट के बाद अधिवक्ता संघ ने की मांग
Advertisement
कोर्ट परिसर में हो पुख्ता सुरक्षा
चिंता. उपभोक्ता फोरम के पीछे िवस्फोट के बाद अधिवक्ता संघ ने की मांग उपभोक्ता फोरम के पीछे गुरुवार की सुबह हुए विस्फोट ने अधिवक्ताओं को छपरा कोर्ट की याद दिला दी. अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. भागलपुर : उपभोक्ता फोरम के पीछे बम विस्फोट को लेकर अधिवक्ता संघ […]
उपभोक्ता फोरम के पीछे गुरुवार की सुबह हुए विस्फोट ने अधिवक्ताओं को छपरा कोर्ट की याद दिला दी. अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.
भागलपुर : उपभोक्ता फोरम के पीछे बम विस्फोट को लेकर अधिवक्ता संघ ने गंभीर चिंता जतायी है. जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव संजय मोदी ने कहा कि केन विस्फोट की घटना छोटी है, लेकिन इसे गंभीरता से लेना होगा. न्यायिक परिसर की सुरक्षा की मांग हमेशा से उठायी जाती रही है. इसे लेकर पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए. युवा अधिवक्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र दर्बे ने आपात बैठक करके घटना को गंभीर बताया.
उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर में सुरक्षा नहीं के बराबर है. संदीप झा ने कहा कि छपरा बम कांड के बाद भी यहां की पुलिस सतर्क नहीं हुई है. अधिवक्ता मजहरुल हक ने कचहरी परिसर में नियमित पुलिस गश्त होना चाहिए. इस मौके पर चंद्रशेखर झा आजाद, अनिल दास, संजय ठाकुर, विजय मिश्रा, विपिन तिवारी, योगेंद्र साह आदि उपस्थित थे. इधर, जिला विधिज्ञ संघ के सहायक सचिव सह लोकहित जागरण संघ के अध्यक्ष निशित कुमार मिश्रा ने घटना के बाद आये पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी से कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया.
प्रशासन सुरक्षा को लेकर गंभीर : सदर एसडीओ
सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि कचहरी परिसर में विस्फोट को देखते हुए प्रशासन गंभीर है. उपभोक्ता फोरम के समीप डीएम कार्यालय, एसडीओ कार्यालय आदि अहम विभाग हैं. सभी ओर खुला होने के कारण परिसर के सुरक्षा पर खतरा है. इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विस्फोट के बाद मौके का मुआयना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement