भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी निवासी विधवा बेबी देवी से माओवादी के नाम लेवी वसूलने की मामला प्रकाश में आया है. महिला को डरा-धमका कर गोर्वधन दास व बलराम साह ने 20 हजार लेवी की वसूली बेबी देवी से की. बाद में मामला पुलिस के पास पहुंचा तो वसूली गयी लेवी की राशि 20 हजार रुपये महिला को वापस मिल गये. मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस को दिये आवेदन में बेबी देवी ने कहा है कि वह अपने जमीन पर काम करवा रही थी. तभी गोवर्धन दास आया और काम बंद करने की धमकी दी.
महिला ने विरोध किया तो गोवर्धन ने माओवादी से साठगांठ की बात कही. इसके बाद गोवर्धन ने महिला के दोनों बेटों के खिलाफ अनुसूचित जाति थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
बाद में उक्त केस मैनेज कराने के नाम पर इशाकचक के बलराम साह महिला से 40 हजार रुपये की मांग की और आश्वासन दिया कि गोवर्धन से उक्त केस उठा देंगे. महिला ने 20 हजार रुपये बलराम को दे दिया. इसके बाद एक कागज में दस्तखत करने को कहा. बाद में पता चला उक्त दोनों विधवा की जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहे थे. उधर, पुलिस ने बलराम को थाना बुलाया और केस मैनेज कराने के नाम पर वसूल की गयी राशि 20 हजार रुपये महिला को वापस दिलवाया.