हाइकोर्ट में रोक को लेकर याचिका की गयी थी दायर
Advertisement
बीएड प्रवेश परीक्षा पर रोक
हाइकोर्ट में रोक को लेकर याचिका की गयी थी दायर भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के नेतृत्व में 22 मई को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है. जिले के सभी निजी बीएड कॉलेज के प्रबंधकों ने विवि की ओर ली जाने वाली बीएड परीक्षा का विरोध किया था. इसे […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के नेतृत्व में 22 मई को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है. जिले के सभी निजी बीएड कॉलेज के प्रबंधकों ने विवि की ओर ली जाने वाली बीएड परीक्षा का विरोध किया था. इसे लेकर कॉलेज के प्रबंधकों ने हाइकोर्ट में प्रवेश परीक्षा पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी. बुधवार को हाइकोर्ट ने 22 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा पर रोक लगा दी है. इससे बीएड कॉलेज प्रबंधकों में खुशी है. तिलकामंझी भागलपुर विवि ने 22 को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 1500 फॉर्म बेच चुका है. 10 अप्रैल से ही विवि में बीएड फॉर्म की बिक्री शुरू हो गयी थी.
खगड़िया बीएड कॉलेज के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बरारी के प्राचार्य डॉ कामेश्वर सिंह, पूरणमल बाजोरिया बीएड कॉलेज चंपानगर के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि हाइकोर्ट ने विवि के तहत होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा पर रोक लगा दी है. सभी कॉलेज अपने स्तर से नामांकन के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा लेंगे. कुछ कॉलेजों ने परीक्षा फॉर्म भरने व परीक्षा की तिथि पहले ही छाप चुके हैं,
बाकी कॉलेज भी प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म मिलने व परीक्षा लेने की तिथि घोषित करेंगे. अजीत कुमार ने बताया कि विवि के कुछ लोग राजनीति कर बीएड प्रवेश परीक्षा कराना चाहते थे. इसके लिए निजी बीएड कॉलेजों पर दबाव भी बनाया जा रहा था. निजी कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर से प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. छात्रों का काउंसिलिंग करने के बाद ही उनका नामांकन लिया जायेगा. सभी निजी बीएड कॉलेज नामांकन के लिए अलग-अलग तिथि तय करते हैं. परीक्षा फॉर्म 500 से लेकर आठ सौ रुपये में छात्रों को उपलब्ध कराये जाते हैं.
बीएड संकाय अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बताया कि विवि प्रशासन के तहत होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा निष्पक्ष होती है. प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलता. रोक लगने से कॉलेजवार प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. ऐसे में बीएड पठन-पाठन में गिरावट आयेगी. कॉलेजों की मनमानी शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement