खुशखबरी . हस्तकरघा मंत्रालय के विकास आयुक्त ने किया दौरा, कहा
Advertisement
बरारी में खुलेगा यार्न डिपो
खुशखबरी . हस्तकरघा मंत्रालय के विकास आयुक्त ने किया दौरा, कहा बुनकरों की समस्या के मद्देनजर हस्तकरघा मंत्रालय के विकास आयुक्त ने आलोक कुमार ने बुनकर क्षेत्र का दौरा कर बुनकरों की समस्या से रूबरू हुए. उन्होंने कहा िक भागलपुर बरारी में यार्न डिपो से बुनकरों को 10 प्रतिशत सब्सिडी पर धागा मिलेगा. भागलपुर : […]
बुनकरों की समस्या के मद्देनजर हस्तकरघा मंत्रालय के विकास आयुक्त ने आलोक कुमार ने बुनकर क्षेत्र का दौरा कर बुनकरों की समस्या से रूबरू हुए. उन्होंने कहा िक भागलपुर बरारी में यार्न डिपो से बुनकरों को 10 प्रतिशत सब्सिडी पर धागा मिलेगा.
भागलपुर : भागलपुर में एक बार फिर वर्ष 1983 के बाद दोबारा यार्न डिपो खुलेगा. इस यार्न डिपो से बुनकरों को बाजार दर से 10 फीसदी सब्सिडी पर धागा मिल सकेगा. यार्न डिपो एनएसडीपी स्कीम के तहत स्थापित होगा. अभी बुनकर लखनऊ से धागा लाते हैं. बैंक से बुनकर को आसानी से लोन दिलाने के लिए प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना से लोन दिलाया जायेगा. उक्त निर्देश बुधवार को हस्तकरघा मंत्रालय के विकास आयुक्त आलोक कुमार ने भागलपुर क्षेत्र के विभिन्न बुनकर क्षेत्र के दौरे के बाद दिये.
वर्ष 1983 में यार्न डिपो भागलपुर में खुला था.बुनकरों ने डिपो में मिलने वाले धागे को बाजार की तुलना में महंगा बताया था. इस कारण डिपो से धागा की बिक्री नहीं हो पायी और यह बंद कर दिया गया. विकास आयुक्त ने दौरे के बाद उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, जिलाधिकारी डीएम आदेश तितरमारे और उप विकास आयुक्त अमित कुमार के साथ बैठक की और बुनकर की समस्या पर चर्चा की. उन्होंने बुनकरों की सभी योजना को लेकर आयुक्त को दो माह में एक बार समीक्षा करने के लिए कहा, जिससे योजना की सही तरह से माॅनीटरिंग हो सके.
यह हैं केंद्र
भागलपुर तसर सिल्क प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, नाथनगर
भागलपुर क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ, भागलपुर
मिरनचक प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, गोराडीह
कमालचक मुस्फापुर प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति
दरियापुर(शाहकुंड) प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति
बुनकर दस्तकार स्वावलंबी सहकारी समिति, पीरपैंती
मिरजाफरी तांती नंबर-2 प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, खरीक
कटोरिया प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, अमरपुर(बांका)
आहिरो सिंगारपुर प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, धौरैया(बांका)
बंशीपुर प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, बांका
प्रखंड स्तरीय 10 हैंडलूम कलस्टर को मिली स्वीकृति
यहां-यहां गये विकास आयुक्त
मिरनचक प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, गोराडीह
कमालचक मुस्फापुर प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति
दरियापुर(शाहकुंड) प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति
बिहार रेशम वस्त्र संस्थान, नाथनगर
बुनकर सेवा केंद्र, बरारी की बिल्डिंग
सेंट्रल सिल्क ऑफिस, चंद्रलोक काॅम्प्लेक्स
भागलपुर क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग समिति, पंखाटोली
पुरैनी हस्तकरघा कलस्टर व डाई हाउस को मिलेगा बिजली कनेक्शन
मंत्रालय के विकास आयुक्त पुरैनी के हस्तकरघा कलस्टर व डाई हाउस के पांच साल से बंद होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. यहां उन्होंने पांच कमेटी के गठन के बाद कोई गतिविधि नहीं होने के बारे में पूछा. बताया गया कि बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है. उप विकास आयुक्त ने प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक में डीएम को बिजली समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया.
दिल्ली हाट में बुनकरों को मिलेगी जगह
विकास आयुक्त आलोक कुमार ने प्रमंडलीय बैठक में कहा कि बुनकर के उत्पाद की बिक्री के लिए दिल्ली हॉट में जगह दिया जायेगा. वहां पर समय-समय पर लगने वाले मेले में यहां के चयनित बुनकर अपना माल बेच सकेंगे. इस दौरान निदेशक (हस्तकरघा) साकेत कुमार के अलावा जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक रमणजी प्रसाद, उप विकास पदाधिकारी (वस्त्र) राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement