छात्रों की खोजबीन करने सिटी डीएसपी पहुंचे पॉलिटेक्निक कॉलेज
Advertisement
सीएम को रोकनेवाले छात्रों पर होगी कार्रवाई
छात्रों की खोजबीन करने सिटी डीएसपी पहुंचे पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को रोकने का प्रयास करने वाले पॉलिटेक्निक छात्रों को महंगा पड़ सकता है. मंगलवार को भागलपुर में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान डीआरडीए गेट पर मुख्यमंत्री के रास्ता को छात्रों ने रोकने का प्रयास किया था. इसे लेकर सुरक्षा […]
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को रोकने का प्रयास करने वाले पॉलिटेक्निक छात्रों को महंगा पड़ सकता है. मंगलवार को भागलपुर में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान डीआरडीए गेट पर मुख्यमंत्री के रास्ता को छात्रों ने रोकने का प्रयास किया था. इसे लेकर सुरक्षा में तैनात सदर एसडीओ व सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर से छात्रों की नोकझाेंक हो गयी थी. इसे लेकर बुधवार को सिटी डीएसपी उन छात्रों की खोजबीन करने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे थे, साथ में बरारी थाना पुलिस भी थी. करीब एक घंटे तक सिटी डीएसपी ने पांच से छह साल पुराने छात्रों की फाइल खंगाली.
फाइल से छात्रों का नाम, पता व फाेटो मिलान किया, लेकिन घटना से जुड़े छात्रों की पहचान नहीं हो पायी. दूसरे जिलों में भी छात्रों का फोटो मिलान के लिए पुलिस द्वारा फोटो भेजे जा रहे हैं.पिछले कई सालों से कनीय अभियंता नौकरी के लिए पॉलीटेक्निक छात्र भटक रहे हैं. इसे लेकर छात्रों ने चार मार्च को भी कृषि विवि सबौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हंगामा किया था. कॉलेज के प्राचार्य इंजीनियर जवाहर लाल यादव ने बताया कि हंगामा करने वाले छात्र पास आउट हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement