17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेवफाई. टीएनबी से पिछले साल बीसीए पास किया है हिमांशु ने

लड़का शादी से कर रहा था इनकार बेवफाई. टीएनबी से पिछले साल बीसीए पास किया है हिमांशु ने रीना के प्रेम संबंध के बारे में रीना के परिजनों को पता था. तीन महीने पहले रीना हिमांशु के लॉज में आयी थी. हिमांशु जब रीना को छोड़ने पटना स्थित उसके घर गया तो रीना के पिता […]

लड़का शादी से कर रहा था इनकार

बेवफाई. टीएनबी से पिछले साल बीसीए पास किया है हिमांशु ने
रीना के प्रेम संबंध के बारे में रीना के परिजनों को पता था. तीन महीने पहले रीना हिमांशु के लॉज में आयी थी. हिमांशु जब रीना को छोड़ने पटना स्थित उसके घर गया तो रीना के पिता ने हिमांशु से पूछा था कि वह उसकी बेटी से शादी करेगा या नहीं. इस पर हिमांशु ने कोई जवाब नहीं दिया था.
भागलपुर : सौरबाजार सहरसा निवासी हिमांशु कुमार की बेवफाई के कारण कदमकुआं मुसल्लहपुर हाट की रहने वाली रीना माधुरी ने मंगलवार को तातारपुर स्थित लॉज के कमरे में पंखे में फंदा से लटक कर अपनी जान दे दी.
रीना के पिता ने पूछा था शादी करोगे या नहीं. हिमांशु ने बताया कि उसके और रीना के प्रेम संबंध के बारे में रीना के परिजनों को पता था. तीन महीने पहले रीना हिमांशु के लॉज में आयी थी. हिमांशु जब रीना को छोड़ने पटना स्थित उसके घर गया तो रीना के पिता ने हिमांशु से पूछा था कि वह उसकी बेटी से शादी करेगा या नहीं.
इस पर हिमांशु ने कोई जवाब नहीं दिया था. हिमांशु का कहना है कि रीना के साथ अपने प्रेम संबंध की बात उसने अपने परिजनों से छिपाई थी. दोनों अलग जाति से थे इस वजह से भी हिमांशु अपने पिता को इस प्रेम संबंध के बारे में नहीं बताना चाहता था.
लड़के को छोड़िएगा नहीं, मैं आ रहा हूं. रीना के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल और पर्स जब्त कर लिया. उसके मोबाइल से ही उसके पिता को तातारपुर इंस्पेक्टर ने कॉल किया और रीना के आत्महत्या की सूचना दी. रीना के पिता शत्रुघ्न महतो वहां चल दिए. शाम में पुलिस ने जब उनको कॉल कर यह पूछा कि वह कितने बजे तक पहुंचेंगे तो उन्होंने कहा कि देर रात तक वह पहुंचेंगे. रीना के पिता ने पुलिस से कहा कि वह लड़के को नहीं छोड़ें. उन्होंने यह भी कि उनके आने के बाद ही उनकी बेटी के शव का पोस्टमार्टम हो.
रीना के प्रेम संबंध के बारे में रीना के परिजनों को पता था. तीन महीने पहले रीना हिमांशु के लॉज में आयी थी. हिमांशु जब रीना को छोड़ने पटना स्थित उसके घर गया तो रीना के पिता ने हिमांशु से पूछा था कि वह उसकी बेटी से शादी करेगा या नहीं. इस पर हिमांशु ने कोई जवाब नहीं दिया था.
भागलपुर : सौरबाजार सहरसा निवासी हिमांशु कुमार की बेवफाई के कारण कदमकुआं मुसल्लहपुर हाट की रहने वाली रीना माधुरी ने मंगलवार को तातारपुर स्थित लॉज के कमरे में पंखे में फंदा से लटक कर अपनी जान दे दी.
रीना के पिता ने पूछा था शादी करोगे या नहीं. हिमांशु ने बताया कि उसके और रीना के प्रेम संबंध के बारे में रीना के परिजनों को पता था. तीन महीने पहले रीना हिमांशु के लॉज में आयी थी. हिमांशु जब रीना को छोड़ने पटना स्थित उसके घर गया तो रीना के पिता ने हिमांशु से पूछा था कि वह उसकी बेटी से शादी करेगा या नहीं. इस पर हिमांशु ने कोई जवाब नहीं दिया था. हिमांशु का कहना है कि रीना के साथ अपने प्रेम संबंध की बात उसने अपने परिजनों से छिपाई थी. दोनों अलग जाति से थे इस वजह से भी हिमांशु अपने पिता को इस प्रेम संबंध के बारे में नहीं बताना चाहता था.
लड़के को छोड़िएगा नहीं, मैं आ रहा हूं. रीना के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल और पर्स जब्त कर लिया. उसके मोबाइल से ही उसके पिता को तातारपुर इंस्पेक्टर ने कॉल किया और रीना के आत्महत्या की सूचना दी. रीना के पिता शत्रुघ्न महतो वहां चल दिए. शाम में पुलिस ने जब उनको कॉल कर यह पूछा कि वह कितने बजे तक पहुंचेंगे तो उन्होंने कहा कि देर रात तक वह पहुंचेंगे. रीना के पिता ने पुलिस से कहा कि वह लड़के को नहीं छोड़ें. उन्होंने यह भी कि उनके आने के बाद ही उनकी बेटी के शव का पोस्टमार्टम हो.
लॉज में हिमांशु के कमरे में ही पंखे में फंदा लगाकर रीना ने आत्महत्या कर ली
मंगलवार को दोनों साथ में ही पटना से यहां आये थे
लड़की शादी करना चाहती थी
पटना के अरविंद कॉलेज से रीना ने किया था स्नातक
देर रात तक नहीं पहुंच पाये थे रीना के परिजन
एक लॉज से शुरू होकर दूसरे लॉज में खत्म हो गयी प्रेम कहानी
सहरसा के सौरबाजार के रहने वाला हिमांशु इंटर की तैयारी करने पटना गया था और मुसल्लहपुर हाट स्थित जिस लॉज में रहता था वह रीना के पिता शत्रुघ्न महतो चलाते थे. हिमांशु लगभग एक साल तक वहां रहा. उसी दौरान रीना से प्रेम संबंध की शुरुआत हुई. एक साल बाद हिमांशु भागलपुर आ गया और टीएनबी में बीसीए में एडमिशन लिया. तब हिमांशु परबत्ती के किसी लॉज में रहता था. तीन साल पहले हिमांशु तातारपुर के लालकोठी में दिलीप सिंह के लॉज में रहने आया.
उस लॉज को दिलीप सिंह की पत्नी नीलम देवी चलाती है. भागलपुर आने के बाद हिमांशु रीना से मिलने पटना जाया करता था. कई बार रीना भी हिमांशु के लॉज में आकर ठहरी. रीना की प्रेम कहानी उसके पिता के लॉज से शुरू होकर प्रेमी के लॉज में आकर खत्म हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें