भागलपुर : सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मंगलवार को दो आदतन शराबी भरती हुए, जबकि एक को मानसिक विशेषज्ञ से उचित सलाह लेने के लिए जेएलएनएमसीएच के नशा मुक्ति केंद्र रेफर कर दिया गया. मंगलवार को कहलगांव राजकिशोर(25) व बरारी के विद्यासागर(22) इलाज के लिए आया.
दोनों का काउंसलर स्वर्णलता व संतोष गुप्ता ने काउंसेलिंग की और केंद्र की प्रभारी डॉ शिल्पी रानी ने स्वास्थ्य जांच की. इसके बाद दोनों काे केंद्र में भरती कर लिया गया. केंद्र पर शहर के मशाकचक का अफजल(22) पहुंचा, जिसे काउंसलिंग व जांच के बाद मनोराेग विशेषज्ञ से उचित सलाह लेने की जरूरत समझ जेएलएनएमसीएच के नशा मुक्ति केंद्र रेफर कर दिया गया.