सीएमडी ने की बैठक. 100 गांवों में बिजली पहुुंचाने का मामला
Advertisement
फ्रेंचाइजी कंपनी काे मिली हिदायत
सीएमडी ने की बैठक. 100 गांवों में बिजली पहुुंचाने का मामला फ्रेंचाइजी कंपनी को कड़े शब्दों में हिदायत दी है कि वे बिजली पहुंचाने का काम शुरू करें. भागलपुर : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने बताया कि फ्रेंचाइजी क्षेत्र में 100 गांवाें में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी […]
फ्रेंचाइजी कंपनी को कड़े शब्दों में हिदायत दी है कि वे बिजली पहुंचाने का काम शुरू करें.
भागलपुर : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने बताया कि फ्रेंचाइजी क्षेत्र में 100 गांवाें में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. फ्रेंचाइजी कंपनी को कड़े शब्दों में हिदायत दी है कि वे बिजली पहुंचाने का काम शुरू करें. इस मसले का निदान 15 मई तक हो जायेगा. इसके बाद विद्युतीकरण का काम शुरू होगा. डीआरएडीए में मंगलवार को सीएमडी ने सरकारी, प्राइवेट बिजली कंपनी सहित एजेंसी के रूप में कार्यरत कंपनी के प्रमुख के साथ बैठक की. बैठक में भागलपुर और बांका जिले के ग्रामीण विद्युतीकरण, राजस्व वसूली व बिजली चोरी मामले में प्रगति की समीक्षा की गयी.
उन्होंने इंजीनियर को बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में एक यह है कि हर घर में बिजली लगातार पहुंचे. बांका जिला में पानी की समस्या है. यह बिजली से जुड़ा मुद्दा है. उन्होंने विद्युतकरण कार्य कर रही कार्य एजेंसी टेक्नो फायर को कार्य की प्रगति तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एपीएल परिवार भी रहते हैं. वार्षिक सर्वे का प्रोग्राम है, ताकि यह पता चल सके कि कितने घरों को बिजली है और कितनी घरों में बिजली नहीं है. एपीएल को कनेक्शन देना है और इसके एवज में उससे 10 किस्तों में वसूली की जायेगी. सर्वे का काम पंचायत चुनाव के बाद शुरू करने का निर्देश दिया.
यानी, पांच जून के बाद एपीएल परिवार का सर्वे शुरू होगा. उन्हाेंने इंजीनियरों को बिजली चोरी मामले में कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया. बैठक में सीएमडी ने कहा कि राजस्व प्राप्ति संताेषप्रद नहीं है. राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया. फ्रेंचाइजी क्षेत्र में कट रही अनवरत बिजली और मेंटनेंस नहीं होने की बात को गंभीरता से लिया है और कहा कि इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने फ्रेंचाइजी कंपनी को निर्देश दिया कि वे लापरवाही छोड़ एकरारनामा के अनुसार काम करें.
अन्यथा मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी. बैठक में डायरेक्टर प्रोजेक्ट, विपणन कंट्रोल, चीफ इंजीनियर रेवन्यू, चीफ इंजीनियर एसटीएफ, सरकारी बिजली कंपनी के डीजीएम एसपी सिंह सहित सहायक व कनीय अभियंता, एजेंसी के रूप में काम करने वाली बजाज के हेड, टेक्नो फायर के हेड, इनरगो के हेड व फ्रेंचाइजी कंपनी के हेड उपस्थित थे.
सीएमडी ने कहा, मसले का निदान 15 तक होने का साथ शुरू होगा विद्युतीकरण
ग्रामीण क्षेत्र में एपीएल परिवार को भी कनेक्शन देने के लिए सर्वे पांच जून से करने का दिया निर्देश
सम्मानजनक मानदेय व स्थायीकरण की मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement