भागलपुर : प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलते ही पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रचार के लिए फ्लैक्स, बैनर, पंपलेट आदि की दुकानों में आॅर्डर पर ऑर्डर आने लगे हैं. इसे लेकर प्रेस व इससे संबंधित व्यवसायियों का कारोबार बढ़ गया हैं. एक ओर जहां पिछले पंचायत चुनाव से इंक, कलर, फ्लैक्स, बिजली बिल, डीजल व ट्रांसपोर्टिंग के रेट 30 फीसदी बढ़े हैं. प्रतिस्पर्द्धा के बाजार के कारण हर चीजों के दाम पांच फीसदी घटे गये हैं. ऐसे में चुनाव सामग्री का बाजार खिल उठा है.
Advertisement
प्रचार सामग्री के दाम घटने से खिला बाजार
भागलपुर : प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलते ही पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रचार के लिए फ्लैक्स, बैनर, पंपलेट आदि की दुकानों में आॅर्डर पर ऑर्डर आने लगे हैं. इसे लेकर प्रेस व इससे संबंधित व्यवसायियों का कारोबार बढ़ गया हैं. एक ओर जहां पिछले पंचायत चुनाव से इंक, कलर, फ्लैक्स, बिजली बिल, डीजल व ट्रांसपोर्टिंग […]
मैनुअल प्रचार साधन पर निर्भर हैं प्रत्याशी : पंचायत चुनाव में प्रचार रेट फिक्स कर दिया गया है, इससे प्रत्याशी को प्रचार सामग्री पर खर्च करने में सुविधा हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर निम्न होने या तकनीक से दूर होने पर प्रत्याशियों को मैनुअल प्रचार साधन पर निर्भर होना पड़ रहा है. प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर प्रचार करने में अधिक विश्वास कर रहे हैं.
प्रचार सामग्री के लाखों का कारोबार: पंचायत चुनाव में चुनाव क्षेत्र फैला होता है. मतदाता, प्रत्याशी व प्रत्याशी-प्रत्याशी एक-दूसरे से वाकिफ नहीं होते हैं. इसके लिए जगह-जगह खुद को प्रचारित करने के लिए प्रत्याशी बैनर, पंपलेट व पोस्टर का अधिक से अधिक उपयोग करते हैं. पंचायत चुनाव में एक बड़ा कारोबारी 25 से 30 लाख रुपये तक का कारोबार कर लेता हैं, जबकि नगर निगम चुनाव में एक लाख रुपये के लक्ष्य को पार करना भी मुश्किल है. साै से अधिक छोटे-बड़े लोग इस कारोबार से जुड़े हैं. कुछ लोग चुनाव की घोषणा के बाद इस धंधे से जुड़ गये. गोपाल प्रिंटर्स के संचालक राजेश खेतान ने बताया कि पंचायत चुनाव में चुनाव चिह्न मिलने से पहले ही बैनर, पंपलेट के आर्डर आने शुरू हो गये हैं.
कलेंडर व फ्लैक्स ने रोका वॉल राइटिंग का धंधा
कारोबारियों ने बताया कि फ्लैक्स के आने के बाद वॉल राइटिंग का धंधा धीरे-धीरे मंदा होता गया. शंभु प्रसाद रवानी ने बताया कि अभी सात से अाठ रुपया स्क्वायर फीट चाइना फ्लैक्स और अच्छी क्वालिटी वाला 10 रुपये प्रति स्क्वायर फीट चल रहा है. चाइना का फ्लैक्स बाजार में आने के बाद अन्य फ्लैक्स के भाव गिरा है. इसके अलावा बाजार में झंडा, टोपी, बैच आदि बिक रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement