बाेले मुख्यमंत्री. छह वर्ष के लिए बढ़ी जीविका की मियाद, खर्च होंगे 2700 करोड़ रुपये
Advertisement
पूरे देश में चले शराबबंदी अिभयान
बाेले मुख्यमंत्री. छह वर्ष के लिए बढ़ी जीविका की मियाद, खर्च होंगे 2700 करोड़ रुपये मंगलवार को भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका द्वारा आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम में कहा कि शराबबंदी अभियान पूरे देश में चले. उन्होंने कहा कि राज्य में जीविका की मियाद छह वर्ष के लिए बढ़ा दी गयी है, जिस […]
मंगलवार को भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका द्वारा आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम में कहा कि शराबबंदी अभियान पूरे देश में चले. उन्होंने कहा कि राज्य में जीविका की मियाद छह वर्ष के लिए बढ़ा दी गयी है, जिस पर 2700 करोड़ रुपये
खर्च होंगे.
भागलपुर : शराबबंदी अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. शराबबंदी अभियान पूरे देश में चले. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जीविका द्वारा आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम में जीविका समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर जनवरी से मार्च तक चले जनअभियान कारगर सिद्ध हुए हैं. एक करोड़ 19 लाख अभिभावकों ने लिख कर दिया कि शराब नहीं पीयेंगे.
नौ लाख जगहों पर नारे लिखे गये. कानून बना दिया गया है. शराब तो नहीं ही पीना है. शराब पीकर बौराइयेगा, तो 10 साल तक के लिए भीतर (जेल) जाइयेगा. कुछ लोग कहते हैं कि नेपाल, बंगाल, झारखंड जायेंगे लोग पीने के लिए. ऐसे लोगों के लिए भी व्यवस्था कर दी गयी है. ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से सांस की जांच करने और कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस को दे दिया गया है. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कहा कि कोई जबरन शराब बनाकर बेचता है,
तो डरियेगा नहीं, फोन कीजियेगा. पूरी सरकार आपके साथ है. सारे थानों से लिखा कर ले लिया गया है कि उनके क्षेत्र में कोई गड़बड़ नहीं है. थाना प्रभारी ने गड़बड़ की, तो 10 साल तक थाना में पदस्थापन नहीं होगा. आज अपराध घटा है, सड़क दुर्घटनाएं घटी है. बिहार का यह अभियान पूरे देश में लागू होगा. बिहार में शराबबंदी, तो झारखंड, यूपी, बंगाल, मध्य प्रदेश, ओड़िशा या फिर पूरे देश में क्यों नहीं. पूरे देश में शराबबंदी अभियान चले. ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने सभी का स्वागत किया.
10 लाख स्वयं सहायता समूह का होगा गठन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जीविका के 10 लाख स्वयं सहायता समूह का गठन किया जायेगा. इससे डेढ़ करोड़ महिलाएं जुडेंगी. अब तक पांच लाख समूहों का गठन हो चुका है. वर्ल्ड बैंक के लोगों से बात हुई है. जीविका पर 2700 करोड़ की लागत आयेगी खर्च करने के लिए. उद्देश्य है कि समूह आत्मनिर्भर हो, उनकी आमदनी बढ़े और उनके द्वारा तैयार उत्पाद का सही तरीके से विपणन हो सके. जीविका के समूहों के माध्यम से मुरगीपालन, बकरीपालन और डेयरी आदि शुरू की जायेगी.
पढ़ाई में छात्राओं की संख्या में हुआ इजाफा : मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि समाज का उत्थान, महिला की तरक्की आवश्यक है. यही कारण है कि लड़कियों की शिक्षा पर शुरू से ध्यान दिया. पंचायतों व नगर निकायों के चुनावों और शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. मध्य विद्यालयों में लड़कियों का नामांकन बढ़ाने के लिए बालिका पोशाक योजना शुरू की, तो नौवीं कक्षा में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिका साइकिल योजना शुरू की. वर्ष 2007 में `नौवीं कक्षा में लड़कियों की संख्या 1.70 लाख थी, जो आज बढ़ कर आठ लाख से भी अधिक हो गयी है.
मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री को शराबबंदी थीम पर मंजूषा कला प्रशिक्षक मनोज पंडित द्वारा तैयार पेंटिंग जीविका की तरफ से भेंट की गयी. जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बालामुरगन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े, उपमहानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement