भागलपुर : देश स्तर पर भूमिहार-ब्राह्मण महासभा की ओर से आरक्षण चेतावनी संदेश यात्रा शुरू हुई है. संस्थापक सिरीश कुमार शांडिल्य ने इस यात्रा का शुभारंभ भागलपुर, नारायणपुर, भ्रमरपुर, मथुरापुर, मौजमा, गनौर से की. श्री शांडिल्य ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार को आरक्षण संवैधानिक तरीके से लागू करना होगा.
इसके लिए आर्थिक पिछड़ा आयोग का गठन होना चाहिए. यदि ऐसा नहीं तो हरेक धर्म व समुदाय के सवर्ण व ओबीसी श्रेणी की जाति को समानता के अधिकार के तहत एससी-एसटी का दर्जा देना चाहिए. सिरीश शांडिल्य ने बताया कि सरकार को देश में एक समान पुलिस प्रणाली लागू करनी चाहिए.
सरकार को एससी-एसटी थाना की तरह सवर्ण आैर ओबीसी थाना भी खोलना चाहिए. इससे समानता का अधिकार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में उचित कदम नहीं उठा रही है. किसानों को उनके उत्पादन का लाभ नहीं दे रही है.