खरीक : खरीक प्रखंड के तुलसीपुर की मुखिया रेणु देवी के पति लीडर सनगही के विरुद्ध खरीक के उद्योग प्रसार पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी खरीक थाने में दर्ज करायी है. रवींद्र कुमार का कहना है कि 23 अप्रैल को गांव में चापाकल बांटे जाने की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें स्थल पर जा कर जांच करने का निर्देश दिया. जांच करने जब वह स्थल पर गये, तो वहां पाया कि एक जुगाड़ गाड़ी पर बिना हथरा का छह पीस चापाकल रखा था.
जुगाड़ गाड़ी के चालक से पूछने पर उसने बताया कि मुखिया पति लीडर सनगही ने उक्त चापाकलों को कलबलिया धार के पास ले जाने को कहा है. मालूम हो कि 23 अप्रैल की रात को छह पीस चापाकलों से लदे जुगाड़ गाड़ी को ग्रामीणों ने जब्त कर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए सूचना दी थी. उक्त मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.