19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालपुर के पूर्व थानेदार पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश

गोपालपुर : गोपालपुर थाना के पूर्व थानेदार पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने गोपालपुर थाना के पूर्व थानेदार वर्तमान में ढोलबज्जा के थानेदार जनक किशोर सिंह पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है. मालूम हो कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गोढियारी के […]

गोपालपुर : गोपालपुर थाना के पूर्व थानेदार पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने गोपालपुर थाना के पूर्व थानेदार वर्तमान में ढोलबज्जा के थानेदार जनक किशोर सिंह पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है. मालूम हो कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गोढियारी के उपेन्द्र सिंह ने अपने ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य पति छोटे लाल सिंह व उसके दो पुत्रों रंजीत सिंह व संजीत सिंह पर सवेरे-सवेरे घर में घुसकर बहू के साथ मारपीट कर अंगवस्त्र को फाडकर अर्द्ध नग्न कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करने की गुहार लगायी थी.

तत्कालीन गोपालपुर थानाध्यक्ष जेके सिंह ने आरोपियों पर मामला दर्ज करने के बजाय आवेदक उपेन्द्र सिंह पर ही मामला दर्ज कर दिया. आवेदक उपेन्द्र सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत 2013 – 2014 में दिये गये अपने आवेदन पर अभी तक क्या कार्रवाई हुई, तो इस बात का खुलासा हुआ कि थानाध्यक्ष ने मामला ही दर्ज नहीं किया है. एसपी पंकज सिन्हा ने मुख्यालय डीएसपी से पूरे मामले की जांच करवाया तो आवेदक द्वारा कही गयी बातें सही पायी गयी. नवगछिया एसपी ने विभागीय कार्यालय10/2016 के तहत गोपालपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें