30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर वर्क्स के चार में से दो पोखर में सूख रहा पानी

मई से बिछने लगेगी नयी पाइप लाइन भागलपुर : शहर में जलापूर्ति योजना को सुचारु बनाने के लिए पैन इंडिया नयी पाइप बिछाने का काम मई से शुरू कर देगी. कंपनी ने सड़क किनारे लगे जनता नलों पर पानी की बरबादी रोकने के लिए लोहे की टोटी लगाने का काम शुरू कर दिया है. यह […]

मई से बिछने लगेगी नयी पाइप लाइन

भागलपुर : शहर में जलापूर्ति योजना को सुचारु बनाने के लिए पैन इंडिया नयी पाइप बिछाने का काम मई से शुरू कर देगी. कंपनी ने सड़क किनारे लगे जनता नलों पर पानी की बरबादी रोकने के लिए लोहे की टोटी लगाने का काम शुरू कर दिया है. यह जानकारी देते हुए रविवार को पैन इंडिया की पीआर हेड रानी चौबे ने बताया कि गंगा में पानी सूख रहा है. बावजूद बुडको के निर्देश पर पैन इंडिया शहर में जलापूर्ति को सुचारु बनाये रखने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. उन्होंने बताया कि नयी पाइप बिछने के बाद ही पानी की सप्लाई ठीक हो सकेगी. पुराने पाइप जर्जर हैं और जगह-जगह टूट भी गये हैं.
ऐसी विषम परिस्थिति में भी कंपनी शहर में समय से पानी सप्लाई कर रही है. पानी की बरबादी रोकने के लिए आनेवाले कुछ दिनों शहर के पटल बाबू रोड, खलीफाबाद चौक, घंटाघर, नया बाजार और डीएम कोठी के आसपास करीब 500 लोहे की टोटियां लगा दी जायेंगी.
सर्वे का काम 27 से : उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर करने के लिए पैन इंडिया 27 अप्रैल से पूरे शहर में एक सर्वे शुरू करने जा रही है. जहां भी समस्या होगी, उसे दूर करेंगे. पानी की सप्लाई कर रहे पंप हाउसों में अगर जरूरत हुई, तो वहां भी बिजली का हालत दुरुस्त करेंगे.
प्लांट की मरम्मत जून में : जल शोधन यंत्र (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) की मरम्मत का काम जून के अंतिम सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ऐसे इलाकों में जहां पानी की किल्लत हो, कोई भी कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर फोन करके मुफ्त में टैंकर मंगवा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें