शाम सात बजे के बाद हर पांच मिनट पर आती-जाती रही बिजली
Advertisement
हवा ने उड़ायी पूर्वी शहर की बिजली
शाम सात बजे के बाद हर पांच मिनट पर आती-जाती रही बिजली गरमी का कहर : चरम पर पहुंचने लगी बिजली की मांग भागलपुर : हवा के कारण पूर्वी शहर को होने वाली बिजली आपूर्ति का लाइन 33 केवी ब्रेक डाउन हो गया, जिससे बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र ठप पड़ गया. जहां […]
गरमी का कहर : चरम पर पहुंचने लगी बिजली की मांग
भागलपुर : हवा के कारण पूर्वी शहर को होने वाली बिजली आपूर्ति का लाइन 33 केवी ब्रेक डाउन हो गया, जिससे बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र ठप पड़ गया. जहां से बिजली मिलनी थी, उसे ही ठप पड़ जाने से सुबह से लेकर शाम तक बरारी, जेल रोड, तिलकामांझी, आदमपुर के आसपास इलाके में बिजली को लेकर त्राहिमाम मची रही. पूरबी शहर को सुबह नौ बजे तक में ही लगभग दो घंटे बिजली मिल सकी. इसके बाद शाम सात बजे से जब नियमित बिजली आपूर्ति शुरू हुई,
तो भी लोगों को राहत नहीं मिल सकी. हर पांच मिनट पर बिजली कट रही थी. यही हाल मध्य शहर की भी रही. दिन में ढाई घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल सकी. शाम के बाद भी पीक आवर बता कर आधी रात तक लोड शेडिंग का खेल चलता रहा. फीडरों को रोटेशन पर आपूर्ति होती रही. हर आधे घंटे पर डेढ़ से दो घंटे तक बिजली गायब रही.
इसके बाद बिजली पांच मिनट तक के लिए भी टिक नहीं रही है. बिजली आने और कटने और फिर से आने का सिलसिला जारी रहा. इस तरह से कुल मिला कर शहर को बमुश्किल आठ घंटे भी बिजली नहीं मिली. एसएलडीसी से सबौर ग्रिड को 70 मेगावाट आवंटन मिलता रहा और शहर में खपत 35 मेगावाट तक भी नहीं हो सकी. इसके बावजूद फ्रेंचाइजी कंपनी निर्बाध आपूर्ति 24 घंटे तक होने का दावा कर रही है.
दक्षिणी शहर : दिन में ट्रिप, तो शाम के बाद लोड शेडिंग से कम मिली बिजली
दक्षिणी शहर की बिजली पूरे दिन ट्रिप करती रही. शाम के बाद लोड शेडिंग होता रहा. इससे लोगों को कम बिजली मिली. अलीगंज सब स्टेशन में लगी मशीन आपूर्ति करने लायक नहीं रह गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement