17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी, पानी व चरित्र बचाने का दिया संदेश

चरित्र निर्माण. सैंडिस कंपाउंड परिसर से डीएवी स्कूल के छात्रों ने निकाली झांकी पांच दिवसीय चरित्र निर्माण के तहत छात्रों ने झांकी के माध्यम से छात्रों ने बेटी, पानी व चरित्र बचाने का संदेश दिया. प्रथम सत्र में स्कूल में प्रात:काल में बच्चों ने योगाभ्यास से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद भजन, व्याख्यान व […]

चरित्र निर्माण. सैंडिस कंपाउंड परिसर से डीएवी स्कूल के छात्रों ने निकाली झांकी

पांच दिवसीय चरित्र निर्माण के तहत छात्रों ने झांकी के माध्यम से छात्रों ने बेटी, पानी व चरित्र बचाने का संदेश दिया. प्रथम सत्र में स्कूल में प्रात:काल में बच्चों ने योगाभ्यास से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद भजन, व्याख्यान व प्रवचन के कार्यक्रम हुए
डीएवी पब्लिक स्कूल में चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन
भागलपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी में चल रही पांच दिवसीय चरित्र निर्माण के तहत दूसरे दिन रविवार को भागलपुर व संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सैंडिस कंपाउंड परिसर से झांकी व शोभायात्रा निकाली. झांकी शहर के मुख्य चौक-चौराहे होते हुए लाजपत पार्क पहुंच समाप्त हो गया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 1500 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. झांकी के माध्यम से छात्रों ने बेटी, पानी व चरित्र बचाने का संदेश दिया.
झांकी के माध्यम से लोगों के बीच सामाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक परंपरा व नैतिक मूल्यों का संदेश दिया. झांकी में गंगा स्वच्छता, भीष्मपितामाह सरशय्या पर आसीन पांडवों को उपदेश देते हुए, सत्याग्रह आंदोलन, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, मद्यपान निषेध आदि विषयों को प्रदर्शित किया गया था.
प्रथम सत्र में स्कूल में प्रात:काल में बच्चों ने योगाभ्यास से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद भजन, व्याख्यान व प्रवचन के कार्यक्रम हुए. मौके पर आचार्या प्रीति विमर्शिनी, पंडित अरविंद शास्त्री व प्रो ज्वलंत शास्त्री ने शुद्ध व संतुलित आहार मानव जीवन पर विस्तार से चर्चा की. भोजन निश्चित समय पर और संतुलित आहार मानव जीवन के लिए आवश्यक है. जंक फूड आदि लेने से बचना चाहिए. मौके पर डॉ मथुरा दुबे, प्रो अंजनी श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आरसी शर्मा ने और मंच संचालन पंडित संजय सत्यार्थी ने किया. स्कूल के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय निदेशक केके सिन्हा ने बताया तीसरे सत्र शाम में भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. रात 10 बजे तक कार्यक्रम चले. पंडित कुलदीप विद्यार्थी ने भजन प्रस्तुत किया. अंत में शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें