गरीबी की चक्की में पिस रहा बचपन, बेकार साबित हो रहीं बाल मजदूरों के पुनर्वास की योजनाएं
Advertisement
धोरैया में लगातार बढ़ रही है बाल मजदूरों की संख्या
गरीबी की चक्की में पिस रहा बचपन, बेकार साबित हो रहीं बाल मजदूरों के पुनर्वास की योजनाएं धोरैया : धोरैया प्रखंड में बाल श्रमिकों की संख्या दिन प्रतिदिन घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है़ निर्धारित आयु के बच्चों को काम पर नहीं लगाने, उनके पुनर्वास एवं शिक्षा आदि संबंधी प्रावधानों को ठेंगा दिखाकर […]
धोरैया : धोरैया प्रखंड में बाल श्रमिकों की संख्या दिन प्रतिदिन घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है़ निर्धारित आयु के बच्चों को काम पर नहीं लगाने, उनके पुनर्वास एवं शिक्षा आदि संबंधी प्रावधानों को ठेंगा दिखाकर यहां बड़े पैमाने पर बाल श्रमिकों का शोषण जारी है़ सरकार ने बाल श्रमिकों की मुक्ति एवं पुनर्वास के उदेश्य से कई कानूनों का विनियमन किया है़ सर्वोच्च न्यायालय ने भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कर उनके पुर्नवास एवं शिक्षा हेतु कई निर्देश दिये हैं.
बावजूद इसके धोरैया में बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ रही है. तभी तो पढ़ने वाले बच्चे क्षेत्र के होटलों में काम कर रहे हैं. जिस उम्र में बच्चों को पढ़ना चाहिए उस उम्र में घर चलाने के लिये बच्चे जूठन साफ करते हैं या फिर मोटर, गैरेज व ऑटो जीप में खलासी का काम़ यह कड़वा सच धोरैया प्रखंड क्षेत्र में आंखों से देखा जा सकता है़ तन पर मैले-फटे कपड़े पहने ऐसे बाल मजदूरों को कोई अठन्नी, चौवन्नी, मोटू, पेटू आदि नाम से पुकारते हैं.
घर चलाने को करनी पड़ती है मजदूरी
होटल में काम करने वाला ग्यारह वर्षीय सोनू बताता है कि पिताजी की कमाई से घर नहीं चलता. इसलिए मुझे भी काम करना पड़ता है़ ऐसे में सोनू अकेला नहीं है बल्कि उसके जैसे सैकड़ों हैं जो होटलों में बाल मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं. गरीबी के कारण इन बालकों की स्थिति ऐसी है कि सुबह से देर रात तक दुकानदार कम मजदूरी देकर काम करवाते हैं और रात में अगर सोने के समय भी कोई ग्राहक आ जाता है तो इन बच्चों को काम पर लगा देते हैं.
इधर, दुकानदार मालिक बताते हैं कि आजकल बालिग नौकर कहां मिलता है़ अगर मिल भी जायें तो उसका मासिक अधिक होता है़ ऐसे में बच्चों से ही काम लिया जाता है़ यानि काम बड़ों का और मजदूरी छोटी दी जाती है़ बाल श्रमिकों की स्थिति देख तब हैरतअंगेज में पड़ जायेंगे जब गर्मी व ठंड में भी बच्चे माथे पर ईंट ढोते ईंट भट्ठों पर नजर आयेंगे़ जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement