अमरपुर : थाना क्षेत्र के छोटी जानकीपुर गांव में शनिवार को अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस व सरकारी वाहन पर पथराव मामले में रविवार को पांच नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कयी गयी. पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार मंडल ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि थाना कांड संख्या 129 के नामजद अभियुक्त गांव के लाखो दास को सअनि दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
जब अभियुक्त को सरकारी जीप पर बैठाकर थाना लाने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त के पिता कैलाश दास सहित परिवार के अन्य लोग पुलिस से उलझ गये तथा अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की. बाद में उन्होंने पथराव भी शुरू कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी को चोटें लगी.
साथ ही सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. मालूम हो कि गांव के ही ज्योतिष दास की पत्नी सरिता देवी को शुक्रवार की रात घर में घूस कर गोली मार कर जख्मी कर दिये जाने के मामले में गांव के लाखो दास तथा राजेंद्र दास को नामजद किया गया है.