Advertisement
अवैध कनेक्शन को तत्काल वैध करने के निर्देश
डीएम को बताया गया कि वाटर वर्क्स से 55 हजार से बढ़ाकर 65 हजार घरों में पानी सप्लाई करने की योजना पर काम चल रहा है. वहीं वर्ष 2019 में यह संख्या 83 हजार घरों तक हो जायेगी. इस पर अचानक डीएम ने पूछा कि फिलहाल 55 हजार घरों की आपूर्ति वैध कनेक्शन से है. […]
डीएम को बताया गया कि वाटर वर्क्स से 55 हजार से बढ़ाकर 65 हजार घरों में पानी सप्लाई करने की योजना पर काम चल रहा है. वहीं वर्ष 2019 में यह संख्या 83 हजार घरों तक हो जायेगी. इस पर अचानक डीएम ने पूछा कि फिलहाल 55 हजार घरों की आपूर्ति वैध कनेक्शन से है. इस पर नगर आयुक्त ने जवाब दिया कि अभी 15 हजार कनेक्शन वैध है. डीएम ने निर्देश दिया कि शेष घरों में कनेक्शन को जल्द से जल्द वैध करें.
कैसा अनुबंध : निगम का पैसा, काम पैन इंडिया का : कोतवाली थाना परिसर में लगे पानी ट्यूबवेल में डीएम निरीक्षण में कर्मचारी से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल हैंड ओवर करने के बाद तैनात कर्मी निगम के तो नहीं होंगे, यह तो पैन इंडिया का होगा. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि हैंड ओवर होने के बाद ट्यूबवेल पर निगम के कर्मचारी काम कर रहे हैं. यही तो अनुबंध की अजीब शर्त है. ट्यूबवेल पर तैनात कर्मी निगम से पैसा लेते हैं और पैन इंडिया के लिए काम करते हैं.
शहर में वाटर लेवल कितना है, बतायें : डीएम ने बुडको पदाधिकारी से शहर में वाटर लेवल के बारे में पूछा जिसका जवाब वे नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि शहर में अलग-अलग जगहों पर वाटर लेवल क्या है, इस बारे में रिपोर्ट बनायें. जिससे ट्यूबवेल के फेल होने से पहले तत्काल उपाय किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement