भागलपुर. नगर आयुक्त ने शनिवार को पानी लीकेज को लेकर पैन इंडिया के खिलाफ शोकॉज किया है. मुख्यमंत्री के 26 अप्रैल को प्रमंडल स्तर पर सात निश्चय के तहत पेयजल के बारे में विशेष समीक्षा होगी. नगर आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन लीकेज से कई जगहों पर पानी आपूर्ति चरमरायी है. इन जगहों पर अब तक पाइप लाइन दुरुस्त करने का स्थायी समाधान नहीं हो सका है, इस बारे में निजी कंपनी जवाब देगी.
बताया गया कि बूढ़ानाथ चौक पर बार-बार पानी की लीकेज हो जाती है. वहीं कचहरी चौक और विश्वविद्यालय के समीप पानी लीकेज का काम पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. उक्त तीनों जगहों पर पाइप लाइन मरम्मत करने के कुछ दिन बाद दोबारा हालत बदतर हो जाती है.