भागलपुर : राज्यपाल के आगमन को लेकर हवाई अड्डा पर सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम थे. सुरक्षा की जिम्मेवारी एसएसपी मनोज कुमार संभाले हुए थे. एसएसपी पुलिसकर्मियों को निर्देश देते तो आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े और डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा मंत्रणा करते नजर आये. खुद डीएम आदेश तितरमारे और कमिश्नर आरएल चोंग्थू राज्यपाल के आगमन पर चर्चा करते नजर आये. वहीं दूसरी ओर सभी वीआइपी गाड़ी की जिम्मेवारी मोटर
यान निरीक्षक गौतम कुमार संभाले हुए थे. परिसर के अंदर हर कोने पर पुुलिस के जवान तैनात थे. जहाज उतरने पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का स्वागत सभी अधिकारियों ने किया.हवाई अड्डे पर नगर विधायक अजीत शर्मा और मेयर दीपक भुवानियां ने भी बुके देकर राज्यापाल का स्वागत किया. विधायक ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को भी बुके देकर स्वागत किया. मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि, अनामिका शर्मा, पूजा साह, सुनंदा पुष्कर सहित अभय आनंद, पंकज सिंह सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.