12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड्डे पर सुुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम

भागलपुर : राज्यपाल के आगमन को लेकर हवाई अड्डा पर सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम थे. सुरक्षा की जिम्मेवारी एसएसपी मनोज कुमार संभाले हुए थे. एसएसपी पुलिसकर्मियों को निर्देश देते तो आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े और डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा मंत्रणा करते नजर आये. खुद डीएम आदेश तितरमारे और कमिश्नर आरएल चोंग्थू राज्यपाल के आगमन […]

भागलपुर : राज्यपाल के आगमन को लेकर हवाई अड्डा पर सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम थे. सुरक्षा की जिम्मेवारी एसएसपी मनोज कुमार संभाले हुए थे. एसएसपी पुलिसकर्मियों को निर्देश देते तो आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े और डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा मंत्रणा करते नजर आये. खुद डीएम आदेश तितरमारे और कमिश्नर आरएल चोंग्थू राज्यपाल के आगमन पर चर्चा करते नजर आये. वहीं दूसरी ओर सभी वीआइपी गाड़ी की जिम्मेवारी मोटर

यान निरीक्षक गौतम कुमार संभाले हुए थे. परिसर के अंदर हर कोने पर पुुलिस के जवान तैनात थे. जहाज उतरने पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का स्वागत सभी अधिकारियों ने किया.हवाई अड्डे पर नगर विधायक अजीत शर्मा और मेयर दीपक भुवानियां ने भी बुके देकर राज्यापाल का स्वागत किया. विधायक ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को भी बुके देकर स्वागत किया. मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि, अनामिका शर्मा, पूजा साह, सुनंदा पुष्कर सहित अभय आनंद, पंकज सिंह सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.

चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस
भागलपुर. एक-एक व्यक्ति की पहले जांच फिर मेटल डिटेक्टर द्वार से गुजरिये ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न होने पाये. त्रिस्तरीय जांच के बाद ही आयोजनस्थल तक लोग पहुंच रहे थे. टीएनबी स्टेडियम में आयोजित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह स्थल पर अवांछित चीज या फिर अवैध तरीके से पहुंचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुनकिन भी था. स्टेडियम की चहारदीवारी के पास हर ओर पुलिस के जवान मुस्तैद थे.
स्टेडियम के मुख्य द्वार पर पुलिस की सघन जांच हो रही थी. यहां से अंदर आने पर स्टेडियम के पहले ही एक और टीम जांच कर रही थी. जहां पंडाल लगा था, उसके ऐन पूर्व पुलिस की एक टीम जांच में लगी हुई थी. जांच की जिम्मेदारी बिहार पुलिस के अलावा बीएमएस, महिला कांस्टेबल, होमगार्ड पर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें