17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विविध रूपों में बसे हैं भागलपुर में बजरंगवली

फौजदारी बजरंगवली, महावीर, संकट मोचन, पंचमुखी तो कहीं विश्राम व अद्भुत हनुमान है विराजमान भागलपुर : भागलपुर में कुछ चौक को छोड़ हर चौक-चौराहे पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गयी है. सबसे बड़ी बात यह है कि हर चौक पर अलग-अलग महिमा वाले हनुमान जी कई रंग व रूपों में बसे हैं. अद्भुत […]

फौजदारी बजरंगवली, महावीर, संकट मोचन, पंचमुखी तो कहीं विश्राम व अद्भुत हनुमान है विराजमान

भागलपुर : भागलपुर में कुछ चौक को छोड़ हर चौक-चौराहे पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गयी है. सबसे बड़ी बात यह है कि हर चौक पर अलग-अलग महिमा वाले हनुमान जी कई रंग व रूपों में बसे हैं. अद्भुत हनुमान जी, फौजदारी बजरंगबली, महावीर, कहीं संकट मोचन, तो कहीं पंचमुखी व विश्राम हनुमान जी के रूप में स्थापित हैं. हालांकि श्रद्धालुओं का मानना है कि हर हनुमानजी सच्चे भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.
संकट मोचन दरबार, डॉ आरपी रोड
घंटाघर के समीप डॉ आरपी रोड स्थित संकट मोचन दरबार की स्थापना स्व रामाकांत झा, प्रियव्रत महतो समेत सामाजिक लोगों ने 1965 में करायी. महंत पंडित दिनेश चंद्र झा ने बताया कि भक्तों के सहयोग से अब तक यहां पर तीन मंजिला मंदिर बन चुका है. यहां बजरंगबली के अलावा भगवान श्रीराम, मां दुर्गा, साईं बाबा आदि की प्रतिमा स्थापित की गयी है. सालों भर यहां भक्तों की भीड़ रहती है. यहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
महावीर मंदिर, पटल बाबू रोड में सबसे अधिक महावीर ध्वजा
घंटाघर चौक के समीप ही पटल बाबू रोड स्थित महावीर मंदिर की स्थापना 60 वर्ष पहले स्व रामनंदन झा ने करायी थी. महंत दिलीप झा ने बताया कि यहां पर सिंदूरवाले बजरंगवली आपरूपी हैं. भक्तों की मुराद जरूर पूरी होती है.
डिक्शन मोड़, मुंदीचक में अद्भुत हनुमान मंदिर
डिक्शन मोड़, मुंदीचक में 1989 में अद्भुत हनुमान जी की स्थापना की गयी. महंत विजय नारायण शास्त्री ने बताया यहां के हनुमानजी की लीला अद्भुत है. भक्तों के मन की बात को वह समझ जाते हैं.
भक्तों ने ही अद्भुत नाम रख दिया. इसी प्रकार कैंप जेल के समीप पंचमुखी हनुमान जी, गांधी विचार विभाग के समीप परबत्ती में विश्राम हनुमान जी व छोटा महावीर, भीखनपुर गुमटी नंबर दो व बाल्टी कारखाना के समीप विशाल हनुमान जी, मंदरोजा में मानस जरासंध हनुमान मंदिर, गुड़हट्टा चौक पर महंत नीलांबर पांडेय द्वारा 1985 में फौजदारी बजरंगवली, कचहरी चौक पर संकट मोचन मंदिर, बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक पर सौ वर्ष पुराना हनुमान जी, 50 वर्ष पहले छोटी खंजरपुर में शक्तिशाली हनुमान जी को स्थापित किया गया है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर हनुमान जी की प्रतिमा व मंदिर का निर्माण अलग-अलग रूपों में किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें