पंचायत चुनाव. नाथनगर की पांच पंचायतों में महिला वोटरों पर रहेगी निगरानी
Advertisement
तैनात रहेंगी परदानशीं चुनाव कर्मी
पंचायत चुनाव. नाथनगर की पांच पंचायतों में महिला वोटरों पर रहेगी निगरानी नाथनगर प्रखंड की पांच पंचायतों विशनरामपुर, कजरैली, बेल्खोरिया, भतौड़िया व नूरपुर में 35 पर्दानशीं चुनाव कर्मी तैनात रहेंगी. यह महिला वोटरों पर निगरानी रखेंगी. भागलपुर : निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि प्रखंड में पंचायत चुनाव के नौंवा चरण में […]
नाथनगर प्रखंड की पांच पंचायतों विशनरामपुर, कजरैली, बेल्खोरिया, भतौड़िया व नूरपुर में 35 पर्दानशीं चुनाव कर्मी तैनात रहेंगी. यह महिला वोटरों पर निगरानी रखेंगी.
भागलपुर : निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि प्रखंड में पंचायत चुनाव के नौंवा चरण में 26 मई को मतदान होगा. कुल 95,710 वोटर 207 केंद्रों पर 107 भवनों में वोटिंग करेंगे. पांच पंचायतों में 35 पर्दानशी चुनाव कर्मी तैनात रहेंगी. ब्लॉक परिसर में दो आदर्श मतदान केंद्र बनेगा. यहां नूरपुर पंचायत के लोग वोटिंग करेंगे. इस बार 1188 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुखिया 164, पंसस 115, सरपंच 80, वार्ड 556, पंच 280 प्रत्याशी शामिल हैं. नौ लोगों ने नाम वापस लिया है. 10 वार्ड व 87 पंच निविरोध चुने गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement