नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मकंदपुर चौक के पास मंगलवार को शाम चार बजे ओेएसएल लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड का कंटेनर (एनएल 02जी 2594) अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे चाय दुकान पर चढ़ गया. इस दौरान एक ठेला भी रौंदा गया. कंटेनर को अनियंत्रित देख दुकान पर बैठे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. इस दौरान कुछ लोगों को चोटे भी आयी. चाय दुकानदार गोसांयगांव निवासी मंटुन राय ने बताया कि पूर्णिया की ओर से कंटेनर आ रही थी.
दुकान पर हम और दो और लोग खाना खा रहे थे. हरनाथ चक का महेश सिंह भी ठेला लगा कर दुकान के बगल में पीपल के पेड़ की छांव में बैठा था. एकाएक कंटेनर चूल्हे से टकराया. हम लोग दुकान से भागे. तब तक चूल्हा तोड़ते हुए कंटेनर ने ठेला को कुचल दिया. इससे अफरातफरी मच गयी. चालक और खलासी मौके से भाग खड़े हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि कंटेनर की गति अधिक होती तो आधा दर्जन लोगों की जान चली जाती. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस कंटेनर को हटाने में जुट गयी. देर शाम तक कंटेनर को दुर्घटना स्थल से नहीं हटाया जा सका था. कंटेनर को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.