सड़क पर दुकान व बाजार लगाये जाने से आये दिन दुर्घटनाओं में देखा जा रहा
Advertisement
सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर बैठक
सड़क पर दुकान व बाजार लगाये जाने से आये दिन दुर्घटनाओं में देखा जा रहा है इजाफा सरायगढ़ : एनएच 57 व भपटियाही बाजार क्षेत्र के अधीन सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में रविवार को बैठक हुई. डीएम बैद्यनाथ यादव व एसपी कुमार ऐकले की अध्यक्षता में आयोजित […]
है इजाफा
सरायगढ़ : एनएच 57 व भपटियाही बाजार क्षेत्र के अधीन सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में रविवार को बैठक हुई. डीएम बैद्यनाथ यादव व एसपी कुमार ऐकले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एनएचएआइ व राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नागेश कुमार व जीएम गणेश प्रसाद ने बैठक को बताया कि सड़के बनने के बाद यातायात को दुरुस्त कर दिया गया है
, लेकिन जगह-जगह सड़क की जमीन पर दुकान व बाजार लगाये जाने से आये दिन निरंतर सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. श्री कुमार ने कहा कि प्रति वर्ष लाखों लोग सड़क दुर्घटना से असमय काल के आगोश में समा रहे हैं. श्री कुमार ने बैठक को यह भी बताया कि नियम के अनुरूप उन्होंने सड़क के किनारे दस स्थानों पर शौचालय का निर्माण भी करवाया है, जहां उपस्थित ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कहा कि एनएचएआइ द्वारा ऐसे स्थानों पर शौचालय का निर्माण कराया गया है, जो स्थान हरेक दृष्टिकोण से अनुपयोगी है.
साथ ही एनएचएआइ द्वारा कहीं भी स्थायी बस व ऑटो पड़ाव के निर्माण की दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया है. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौके पर डीएम व एसपी ने कहा कि समस्या का समाधान बातचीत से संभव नहीं है. पदाधिकारी द्वय ने डायरेक्टर से कहा विभागीय मानदंड अनुरूप आप कार्य को पूर्ण करते हुए ऐसे मामलों पर विशेष ध्यान दें कि किन स्थानों पर शौचालय, पेयजल व स्थायी पड़ाव की आवश्यकता है. वहीं सीओ शरत मंडल व थानाध्यक्ष उदय बहादुर को आदेश दिया कि वे एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली करने का निर्देश संबंधितों को दें.
साथ ही समय सीमा के भीतर अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं किये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करें. मौके पर डीएएलओ विमल कुमार मंडल, एसडीपीओ वीणा कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, स्थानीय विजय कुमार यादव, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, त्रिभुवन भगत, राजू रंजन सिंह, बबलू महतो, शिव प्रसाद महतो, विजय सिंह, नारायण रजक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement