घाट खतरनाक घोषित
Advertisement
पुल घाट. बायीं ओर वाले घाट पर लोगों ने स्नान करना किया बंद
घाट खतरनाक घोषित बरारी पुल घाट के बायीं ओर के घाट पर लोगों ने स्नान करना बंद कर दिया है. जिला प्रशासन ने भी इस घाट के बायीं तरफ के घाट को अति खरतनाक घाट घोषित किया है और एक बोर्ड भी घाट के पास स्थित मंदिर के पास लगा दिया है. भागलपुर : बरारी […]
बरारी पुल घाट के बायीं ओर के घाट पर लोगों ने स्नान करना बंद कर दिया है. जिला प्रशासन ने भी इस घाट के बायीं तरफ के घाट को अति खरतनाक घाट घोषित किया है और एक बोर्ड भी घाट के पास स्थित मंदिर के पास लगा दिया है.
भागलपुर : बरारी पुल घाट के बायीं ओर के घाट पर लोगों ने स्नान करना बंद कर दिया है. बरारी घाट पर रहने वाले नाविक भी इस घाट पर स्नान के लिए आने वाले लोगों को स्नान करने से मना कर रहे हैं. वे लोगों को बता रहे हैं कि यह घाट खतरनाक है और इस घाट पर स्नान करने पर काफी दिक्कत होगी.
इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने भी इस घाट के बायीं तरफ के घाट को अति खरतनाक घाट घोषित किया है और एक बोर्ड भी घाट के पास स्थित मंदिर के पास लगा दिया है. बोर्ड पर लिखा है कि इस घाट पर स्नान ना करें. स्थानीय नाविक अपनी नाव को लगा के इस ओर रख रहे हैं ताकि इस ओर कोई स्नान करने ना आये. स्थानीय और बाहरी लोग अब पुल घाट पर जहां सीढ़ी बनी है, वहीं स्नान कर रहे हैं. इतना ही नहीं सीढ़ी वाले घाट पर लोग स्नान करते समय गहरे पानी में भी जाने से बच जा रहे हैं.
स्थानीय लोग रोकते हैं इस तरफ जाने से : पुल घाट पर दुकान चलाने वाले और स्थानीय लोग अशोेक ठाकुर, सन्नी कुमार, नीतीन कुमार और बमबम आदि ने बताया कि पुुल घाट के बायीं तरफ स्नान से लोगों को को रोकते हैं. अशोक और बमबम कहते हैं कि जब से मशीन द्वारा ड्रेजिंग की गयी है, इधर का भाग गहरा हो गया है. लोग समझ नहीं पाते हैं डूब जाते हैं. सीढ़ी वाले घाट खतरनाक नहीं है. घाट बहुत गहरा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement