सुलतानगंज : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों के लिए सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न वितरित किया जायेगा. आगामी 26 मई को मतदान व 29 मई से मतगणना होगा.
मतदान को लेकर बूथों पर सभी व्यवस्था सहित आदर्श मतदान केंद्र को लेकर तैयारी की जा रही है. 559 पद के लिए 1 लाख 42 हजार 220 मतदाता मतदान करेंगे. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे है. प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ जी मंगला ने बताया कि चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अब तक लगभग 600 लोगों पर 107 की कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.