17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूखे पेट स्कूल चली गयी थी खुशबू

मां ने टिफिन दिया था और कहा कि जरूर खा लेना पर खुशबू तो भूखी ही रह गयी भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पानी टंकी के पास गुरुवार की सुबह एक निजी स्कूल की बस से बाइक पर सवार आवासीय ज्ञान निकेतन की चौथी क्लास की छात्रा खुशबू की मौके पर ही मौत […]

मां ने टिफिन दिया था और कहा कि जरूर खा लेना पर खुशबू तो भूखी ही रह गयी

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर पानी टंकी के पास गुरुवार की सुबह एक निजी स्कूल की बस से बाइक पर सवार आवासीय ज्ञान निकेतन की चौथी क्लास की छात्रा खुशबू की मौके पर ही मौत हो गयी. पोस्टमार्टम हाउस में बार-बार अपनी लाडली बिटिया का चेहरा देख उसके पिता राजेश गुप्ता यह कह रहे थे कि गुरुवार को खुशबू स्कूल नहीं जाना चाह रही थी. वह सुबह जागने के बाद से ही कह रही थी कि स्कूल में तीन दिनों की छुट्टियां हो रही हैं
इसलिए एक दिन के लिए वह स्कूल नहीं जाना चाहती. इस बात से वह खुश थी कि तीन दिन तक उसे खेलने-कूदने का मौका मिलेगा. कुछ देर बाद जब वह स्कूल जाने के लिए तैयार हुई तबतक कुछ देरी हो गयी थी इसलिए वह भूखे पेट ही वहां से निकल गयी. उसे मां ने टिफिन दिया था और कहा कि जरूर खा लेना. पर खुशबू तो भूखी ही रह गयी.
अब कौन बाइ-बाइ पापा कहेगी. खुशबू के पिता राजेश गुप्ता ने कहा कि स्कूल जाते समय कभी अगर वे सोये रहते थे तब भी वह उनके पास आती और बाइ-बाइ पापा कहने के बाद ही स्कूल जाती थी.
घर में मातम का माहौल है. आस-पास के लोग राजेश गुप्ता और उनके परिजनों से मिल उनके दुख को कम करने की कोशिश कर रहे थे. राजेश गुप्ता काजीचक में अपने मकान में ही किराना की दुकान चलाते हैं. राजेश के तीन बेटे हैं, बेटी सिर्फ एक ही थी खुशबू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें