नवगछिया : मधेपुरा जिले के पचरासी स्थान के बाबा बिशु राउत मंदिर जाने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही के कारण गुरुवार की सुबह से ही तेतरी जीरोमाइल से कदवा गांव तक जाम लग गया. जाम दिन भर रहा. बाबा बिशु राउत सेतु और जहां तक संपर्क पथ का निर्माण हो चुका है, वहां श्रद्धालुओं को थोड़ी राहत थी, लेकिन कच्ची सड़क पर श्रद्धालु धूल फांकते हुए पचरासी स्थल पहुंचे और पुन: वहां से वापस आये.
मालूम हो कि बाबा बिशु राउत में पशुपालकों की काफी आस्था है. बिशुवा पर्व के दिन यहां पशुपालक दूध चढ़ाने जाते हैं. जाम के दौरान श्रद्धालुओं की हालत काफी खराब रही. लोग पानी के लिए भी यत्र तत्र भटकते रहे. मेले को लेकर नवगछिया पुलिस या प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की खास तैयारी नहीं की गयी थी.
हालांकि जाम लगने के बाद नवगछिया व कदवा ओपी की पुलिस विभिन्न स्थलों पर सक्रिय दिखी. सबौर के पशुपालक जयनंदन यादव, पिरपैंती के दिनेश मंडल, नाथनगर के पशुपालक श्रीकांत यादव, खगडि़या के भरतखंड के सुरेश यादव आदि ने कहा कि उन लोगों को लगा था कि बाबा बिशु राउत सेतु बन जाने के बाद आवागमन आसान हो गया होगा.