भागलपुर : बुधवार की रात करीब आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के डर से शहर में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग एकबारगी अपने-अपने मकानों, दुकानों व कार्यालयों से बाहर निकल गये. करीब आधे घंटे के बाद माहौल सामान्य हो सका. इस दौरान मोबाइल का नेटवर्क भी बुरी तरह से प्रभावित रहा. बुधवार को 7.1 तीव्रता वाला भूकंप का केंद्र म्यांमार से 171 किलोमीटर उत्तर-पूर्व था, जबकि दूसरे भूकंप का केंद्र म्यांमार मवालिक से 83 किमी दक्षिण पश्चिम था.
भूकंप धरती के 120 किमी भीतर से उठा. रात करीब 8:05 बजे आये इस भूकंप के बाद शहर में अफरातफरी का माहौल हो गया. लाेग फोन से अपनों का कुशलक्षेम पूछने लगे. हालांकि इस भूकंप में किसी भी प्रकार धन-जन की हानि का समाचार नहीं मिला है.