पीरपैंती : प्रखंड के कीर्तनिया पंचायत के नउवा टोली गांव में मंगलवार की देर रात आग लगने से पांच घर जल गये. सीओ निर्मल राय व सीआइ संतोष चौधरी ने सभी पीड़ितों को सहायता राशि वितरित की. मौके पर एसडीआे अरुणाभचंद्र वर्मा व बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता भी थे.
Advertisement
आग लगने से कई घर जले पीरपैंती में पांच घरों में लगी आग
पीरपैंती : प्रखंड के कीर्तनिया पंचायत के नउवा टोली गांव में मंगलवार की देर रात आग लगने से पांच घर जल गये. सीओ निर्मल राय व सीआइ संतोष चौधरी ने सभी पीड़ितों को सहायता राशि वितरित की. मौके पर एसडीआे अरुणाभचंद्र वर्मा व बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता भी थे. 345 अग्नि पीड़ितों के दी गयी […]
345 अग्नि पीड़ितों के दी गयी सहायता राशि : सीओ व सीआइ द्वारा अब तक प्रखंड के 345 अग्निपीड़ितों के बीच सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी है. इनमें बाखरपुर पूर्वी व पश्चिम पंचायत में 327, प्यालापुर (इंगलिश) में 3, चौखंडी में 3, श्रीनगर में 1 व खवासपुर के 11 पीड़ित शामिल हैं. सीओ ने बताया कि शेष बचे पीड़ितों को भी शीघ्र सहायता राशि दी जायेगी.
नवगछिया में चार घर राख : नवगछिया : तेज पछुआ हवा के कारण गंगा पार के नवगछिया इलाके में आग का कहर जारी है. बुधवार को नवगछिया प्रखंड के गरैया गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार घर जल कर खाक हो गये. मजदूर कैलाश पासवान, बच्ची पासवान, दिनेश पासवान, वशिष्ठ पासवान के घर पूरी तरह से जल गये. अग्निशमन दस्ता ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
बीडीओ राजीव कुमार रंजन व सीओ उदय कृष्ण यादव मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि अग्निपीड़तों को तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. सूची तैयार कर ली गयी है. बिजली विभाग के जेइ को बिजली का तार उठाने का निर्देश दिया है
. उन्होंने लोगों से कहा कि खाना बनाने में सावधानी बरतें और धूप व अगरबत्ती का इस्तेमाल कम करें.
सुलतानगंज में दो घर राख : सुलतानगंज . नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर में आग लगने से सुबोध मंडल व कैलाश मंडल के घर जल कर राख हो गये. घर के सारे सामान भी जल गये. प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रशासन से अग्नि पीड़ितों को अविलंब राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है. सीओ श्रीधर पांडेय ने बताया कि सरकारी नियम के तहत पीड़ित परिवारों को सहायता दी जायेगी.
सुलतानगंज में बड़ा दमकल रखने की मांग : लगातार आग लगने की घटना को देखते हुए राजद के नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार यादव ने जिला प्रशासन से सुलतानगंज में बड़ा दमकल वाहन रखने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि छोटा अग्निशामक वाहन सुलतानगंज थाना में है. वह आग बुझाने में समर्थ नहीं है.
सन्हौला में एक घर में लगी आग : सन्हौला. प्रखंड के अमडंडा ओपी थाना अंतर्गत सुरमनिया गांव के अजय सिंह के फूस के घर में चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लग गयी, जिससे घर में रखी सारी संपत्ति राख हो गयी. ग्रामीणों ने आग बुझायी. सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन और पुलिस पहुंची. अग्निशमन दस्ते ने बची-खुची आग को बुझाया. सीओ चंद्रभानु कुमार भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति देने की बात कही.
अग्निकांड पीड़ितों के बीच बंटी राहत सामग्री: शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र के छह अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच बुधवार को 42-42 सौ रुपये नगद व खाद्यान्न का वितरण किया गया. सीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि कपसौना, अंबा व सतपरैया के दो-दो परिवारों के बीच राहत वितरित की गयी. कपसौना गांव के चार आंशिक पीड़ित परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement