गोपालपुर : सहौड़ा मंदरौनी में 12 करोड़ की लागत से हो रहे कटाव निरोधी कार्य में विभागीय रोक के बावजूद छोटे पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा है. बुधवार को भी सहौड़ा मंदरौनी में छोटे पत्थरों से बोल्डर पिचिंग का काम कराया गया. कार्यस्थल पर जल संसाधन विभाग के कोई भी अभियंता नहीं थे. काम करा रहे कर्मियों ने बताया कि उन्हें काम करने का आदेश मिला है.
Advertisement
रोक के बावजूद लगाये जा रहे छोटे बोल्डर
गोपालपुर : सहौड़ा मंदरौनी में 12 करोड़ की लागत से हो रहे कटाव निरोधी कार्य में विभागीय रोक के बावजूद छोटे पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा है. बुधवार को भी सहौड़ा मंदरौनी में छोटे पत्थरों से बोल्डर पिचिंग का काम कराया गया. कार्यस्थल पर जल संसाधन विभाग के कोई भी अभियंता नहीं थे. काम करा […]
सोमवार को जल संसाधन विभाग की ओर से कहा गया था कि छोटे पत्थरों से कार्य नहीं कराने के निर्देश की अवहेलना हो रही है. इसलिए तत्काल काम बंद करा संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये.
लेकिन, विभाग के आदेश की धज्जी उड़ाते हुए मंगलवार को काम कराया गया. अभियंताओं ने ठेकेदार को बड़ा बोल्डर लगाने का निर्देश दिया था. एजेंसी द्वारा छोटे बोल्डर लगवाने का काम जारी रखा गया. इसके बाद विभाग के पदाधिकारियों ने तत्काल कार्य रोकने और अधीनस्थ पदाधिकारी को एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया, लेेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.
कहते हैं अधीक्षण अभियंता : अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि किसी भी ठेकेदार को घटिया काम करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. मानक और प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं करने वाले ठेकेदार पर जल्द ही विभागीय स्तर से कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement