भागलपुर/पटना : केंद्रीय भूतल परिवहन व सड़क मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को भागलपुर में हो रहे नेशनल हाइवे के निर्माण का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने भागलपुर में बाइपास में बन रही सड़क की स्थिति देखी. नेशनल हाइवे के समानांतर बननेवाले फोर लेन का सर्वे किया. सड़क मंत्रालय के अपर महानिदेशक बीएन सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण व सर्वे कार्य किया गया.
तीन दिनों से निरीक्षण कर रहे हैं अधिकारी : तीन दिनों से संड़क मंत्रालय के अधिकारी राज्य में बन रहे एनएच के काम को देख रहे हैं. सड़क मंत्रालय के अपर महानिदेशक, एनएच के मुख्य अभियंता, बिहार में एनएच के क्षेत्रीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी राज्य में हो रहे सड़क निर्माण काम का जायजा ले रहे हैं. अधिकारियों ने एनएच-106 में फुलौत-बिहपुर के बीच कोसी नदी में बननेवाले नये पुल के स्थल का मुआयना किया. इसके अलावा अधिकारियों ने एनएच-106 वीरपुर से बिहपुर सड़क का भी निरीक्षण किया. खासकर फुलौत और बिहपुर के बीच कोसी में बननेवाले नये पुल के स्थल का मुआयना किया. टीम ने गलगलिया से सहरसा जिला के बरियाही बाजार तक एनएच-327 ई में 50 किलोमीटर बनायी गयी नयी सड़क को भी देखा. पिछले वित्तीय वर्ष 2015-16 में केंद्र द्वारा एनएच सहित पुल-पुलिया के निर्माण के लिए दिये गये 476 करोड़ से काम हो रहा है.
सात साल में क्यों नहीं लिया एक्शन
अपर महानिदेशक श्री सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि नेशनल हाइवे की दुर्दशा हो गयी है. सात साल से एक्शन क्यों नहीं लिया गया? चूंकि अब दुर्दशा देख कर लौटे हैं, तो जरूर कुछ होगा. बेहतर बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. आगे योजना क्या है, यह बताना थोड़ा कठिन है. छह माह इंतजार करें. बेहतर बदलाव दिखेगा. नेशनल हाइवे की सूरत बदलेगी.