11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय. भागलपुर, सुलतानगंज, नवगछिया व कहलगांव के लिए 60 करोड़

संवरेंगे पार्क, मिलेगा आवास भागलपुर : राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए नगर निकायों को मार्गदर्शन जारी किया है. इसके साथ-साथ भागलपुर नगर निगम, सुलतानगंज नगर परिषद, नवगछिया नगर पंचायत व कहलगांव नगर पंचायत को विभिन्न योजनाओं के मद में 60 करोड़ […]

संवरेंगे पार्क, मिलेगा आवास

भागलपुर : राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए नगर निकायों को मार्गदर्शन जारी किया है. इसके साथ-साथ भागलपुर नगर निगम, सुलतानगंज नगर परिषद, नवगछिया नगर पंचायत व कहलगांव नगर पंचायत को विभिन्न योजनाओं के मद में 60 करोड़ 16 लाख 81 हजार 914 रुपये स्वीकृत किया है. यह राशि नगर निकाय क्षेत्र में पेयजल, नाली-गली, सफाई, आवास, स्मार्ट सिटी आदि योजनाओं पर खर्च होगी.
क्या है निर्देश
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने नगर निकायों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना की कार्ययोजना 30 अप्रैल तक निश्चित रूप से तैयार हो. इस योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित कराना नगर निकायों के साथ-साथ बिहार राज्य जल पर्षद के क्षेत्रीय कर्मियों की होगी.
मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना की दीर्घकालीन कार्ययोजना भी 30 अप्रैल तक विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया है. समयसीमा के अंदर कार्ययोजना नहीं सौंपने पर संसाधन से वंचित कर दिये जायेंगे.
हर घर को मिलेगा शौचालय
नगर निकाय को निर्देश दिया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस वर्ष हर घर को शौचालय उपलब्ध कराया जाना है. लाभुकों का चयन करने के बाद शिविर के माध्यम राशि का वितरण किया जायेगा. पिछले वर्ष स्वीकृत जलापूर्ति व पार्क निर्माण की योजनाओं को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया इसी महीने शुरू करने को कहा गया है.
14वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर स्वीकृत राशि
नगर निगम भागलपुर 16,34,52,474
नगर परिषद सुलतानगंज 2,18,11,359
नगर पंचायत नवगछिया 1,84,13,458
नगर पंचायत कहलगांव 1,24,80,379
पंचम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर स्वीकृत राशि
नगर निगम भागलपुर 28,62,68,629
नगर परिषद सुलतानगंज 4,05,94,397
नगर पंचायत नवगछिया 3,49,63,474
नगर पंचायत कहलगांव 2,36,97,744
इन योजनाओं पर होगा खर्च
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना
मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना
स्वच्छ भारत मिशन
अटल मिशन फॉर रेजुवदेशन एंड अर्बन ट्रांसफोरमेशन
सबके लिए आवास (शहरी) योजना
स्मार्ट सिटी मिशन
नाला निर्माण, सीवरेज व अन्य कार्य
नागरिक सुविधा
नगर निकाय के तकनीकी व प्रशासनिक भवनों के निर्माण, मरम्मत
इ-गवर्नेंस
निर्वाचित प्रतिनिधियों को नियत भत्ता
क्षमतावर्द्धन
राजीव आवास योजना
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
वित्तीय वर्ष 2016-17 में विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने का सरकार ने दिया मार्गदर्शन
पेयजल, नाली-गली, स्वच्छता, आवास, स्मार्ट सिटी आदि हैं योजनाओं में शामिल
विकास योजनाओं के लिए मिली राशि से कई योजनाओं को उतारा जा सकेगा धरातल पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें