भागलपुर : रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के दौरान शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की तैनाती की जायेगी. इस दौरान माहौल न बिगड़े इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पूजा को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें जगहों के अलावा तैनात होने वाले मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी का नाम शामिल है.
तय जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी के साथ ही 1-4 की संख्या में सशस्त्र बल और 1-4 की संख्या में लाठी बल की तैनाती होगी.
इन थाना क्षेत्रों के खास जगहों पर होगी तैनाती. कोतवाली में स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, सुजागंज, शहीद चौक, खलीफाबाग चौक, सोनापट्टी. बरारी में मुस्तफापुर, बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, मधु चौक, हाउसिंग बोर्ड, सब्जी चौक, सुरखीकल खान पट्टी तिलकामांझी थाना क्षेत्र में तिलकामांझी चौक, घुरनपीर बाबा चौक, बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक, कचहरी चौक, अजंत सिनेमा के सामने, मिनी मार्केट, डिक्सन मोड़, सच्चिदानंद नगर, जवारीपुर. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में परबत्ती चौक, साहेबगंज, धोबिया काली स्थान, कंपनीबाग, भैखा तालाब. आदमपुर थाना क्षेत्र में घंटाघर चौक, आदमपुर चौक,
मानिक सरकार चौक, नया बाजार चौक, बुढ़ानाथ चौक, दीपनगर चौक, बुढ़ानाथ मंदिर, दुर्गाबाड़ी मसाकचक, विष्णु मंदिर खरमनचक, भगत सिंह चौक. माेजाहिदपुर थाना क्षेत्र में मोजाहिदपुर बड़ी मस्जिद, गुड़हट्टा चौक, काजीचक मिस्जद, मिरजानहाट, छत्रपति चौक. इशाकचक थाना क्षेत्र में इशाकचक विषहरी स्थान, भीखनपुर गुमटी नंबर दो, तीन और बारह, हबीबपुर चौक, शाहजंगी, हनुमान मंदिर, दाउदबाट चौक. और नाथनगर थाना क्षेत्र में नाथनगर में मनसकामना चौक, मनसकामना मंदिर, सीटीएस, बिषहरी स्थान, नरगा चौक, नाथनगर स्टेशन चौक और चंपानाला पुल आदि.