भागलपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड के पूर्व संचालक पर भवन निर्माण में सरकारी राशि 37 लाख रुपये का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. बीडीओ की जांच में कस्तूरबा विद्यालय उक्त राशि का हिसाब नहीं मिल रहा है. कस्तूरबा भवन से जुड़ी फाइल भी विद्यालय से गायब है.
Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय के पूर्व प्रभारी पर 37 लाख गबन का आराेप
भागलपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड के पूर्व संचालक पर भवन निर्माण में सरकारी राशि 37 लाख रुपये का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. बीडीओ की जांच में कस्तूरबा विद्यालय उक्त राशि का हिसाब नहीं मिल रहा है. कस्तूरबा भवन से जुड़ी फाइल भी विद्यालय से गायब है. बीडीओ शाहकुंड ने […]
बीडीओ शाहकुंड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी व शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी है. बावजूद इसके बीइओ पूर्व संचालक पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं. डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने कहा कि राज्य परियोजना निदेशक ने जांच के लिए स्टेट कमेटी गठित की है. इसे लेकर बीइओ शाहकुंड को विभाग की ओर तीन पत्र कार्रवाई करने के लिए भेजा गया, लेकिन बीइओ ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पूर्व संचालक को मुख्यालय में योगदान देने के लिए डीइओ व स्थापना डीपीओ को भी पत्र लिख कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. इधर, कस्तूरबा के पूर्व संचालक मनोज सिंह ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप गलत हैं. मामला कोर्ट में है. भवन से जुड़ी सभी फाइलें उनके पास सुरक्षित हैं. विभाग से मिली राशि से भवन बनाया गया है. भवन नहीं बने तो कस्तूरबा की छात्राएं उस भवन में कैसे रह रही हैं. बीइओ व शिक्षा विभाग के लोग जवाब दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement