भागलपुर : स्मार्ट सिटी के क्रम में एक कदम बढ़ाते हुए कचहरी चौक के समीप महात्मा गांधी पथ स्थित भगवती कोटयार्ड की दूसरी मंजिल पर रविवार को 11 डी थियेटर का शुभारंभ हुआ. भागलपुर में 20 सीट वाले इस थियेटर में प्रति व्यक्ति 120 रुपये लगेगा. थियेटर का उद्घाटन चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, विमला देवी गोयनका, अमर गोयनका ने संयुक्त रुप से किया.
अतिथियों ने कहा कि भागलपुर में पहली बार ऐसा मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो विदेशों व महानगराें में ही उपलब्ध थे. मौके पर निदेशक वरुण गोयनका, इंजीनियर संजय सिंह, शैली गाेयनका, रचिता गोयनका, शशि गोयनका, गोविंद अग्रवाल, पवन कोटरीवाल, शैलेश मिश्रा, जगदीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.