पीरपैंती में सौ घर जले, फसल राख
Advertisement
अगलगी. तीखी धूप व पछिया हवा के बीच प्रखंडों में कहर बरपा रही आग
पीरपैंती में सौ घर जले, फसल राख तीखी धूप व पछिया हवा के कारण प्रखंडों में आग कहर ढा रही है. अब तक सैंकड़ों घर जल चुके हैंं और सैकड़ों एकड़ खेत में खड़ी खलिहानों पर रखी फसलें राख हो चुकी हैं. आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीरपैंती प्रखंड में […]
तीखी धूप व पछिया हवा के कारण प्रखंडों में आग कहर ढा रही है. अब तक सैंकड़ों घर जल चुके हैंं और सैकड़ों एकड़ खेत में खड़ी खलिहानों पर रखी फसलें राख हो चुकी हैं.
आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीरपैंती प्रखंड में शनिवार को बाखरपुर दियारा में लगी आग अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुई थी कि रविवार को कई गांवों में लगभग सौ घर आग की भेंट चढ़ गये. खेत खलिहानों में भी बड़े पैमाने पर फसल स्वाहा हो गयी. नवगछिया, सुलतानगंज व अन्य क्षेत्रो में भी आग का कहर जारी है. समय पर पर अग्निशमन वाहन नहीं पहुंच पाने से क्षति अधिक हो रही हे.
पीरपैंती : प्रखंड में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को बाखरपुर दियारा में लगी आग अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुई थी कि रविवार को प्रखंड के मेंहदी पोखर, ओलापुर, लक्ष्मीपुर मोरंग, खवासपुर, मौल टोला के पास पटपुर आदि में लगभग सौ घर आग की भेंट चढ़ गये. खेत खलिहानों में भी बड़े पैमाने पर फसल स्वाहा हो गयी. मौल टोला-कहलगांव टोला के पास पटपुर वासा में जयकांत मंडल,
कारू मंडल, मंतो यादव, गौरीशंकर यादव, उपेंद्र यादव, वकील यादव, सुदामा यादव, अनिल यादव, चंदन यादव, दिलीप यादव के बासा जल गये. साथ ही खलिहान में तैयारी के लिए रखी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. जयकांत मंडल का करीब 100 मन गेहूं, 25 मन आलू, 35-40 मन मकई, सात बोरा रैंचा, धान के अलावा घर में रखे नकदी, कपड़े, बरतन, कागजात आदि स्वाहा हो गये. करीब 80 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल भी राख हो गयी.
पूर्व को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक प्रभु सिंह ने पीरपैंती थाना और कहलगांव के एसडीओ को सूचना देकर छोटा व बड़ा अग्निशमन वाहन बुलवाया. ओलापुर गांव के हरेराम मंडल, अधिक लाल मंडल व आनंदी मंडल, लक्ष्मीपुर मोरंग में भुनेश्वर पांडे, विसुनदेव पांडे, सियाराम पांडे, रंजन पांडेय, बृज बिहारी पाण्डेय, खवासपुर गांव में छंगुरी मंडल, कारू मंडल, रामलाल मंडल सहित आठ घर, मेंहदी पोखर में बहादुर रविदास, भिखारी रविदास, विष्णु रविदास सहित 20 घर आग की भेंट चढ़ गये. दिन भर अग्निशमन वाहनों के सायरन बजते रहे. लोग पूछते रहे अब कहां आग लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement